-
☰
बिहार: ज्ञान भारती विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी के प्रतिभागी छात्र-छात्राएं सम्मानित
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: शुक्रवार को हिसुआ स्थित ज्ञान भारती मॉडल रेसीडेंशियल कॉम्पलेक्स धनमा में पिछले दिनों विद्यालय में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी एवं आनंद मेले में भाग लेने वाले छात्र - छात्राओं को विद्यालय की ओर से मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विस्तार
बिहार: शुक्रवार को हिसुआ स्थित ज्ञान भारती मॉडल रेसीडेंशियल कॉम्पलेक्स धनमा में पिछले दिनों विद्यालय में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी एवं आनंद मेले में भाग लेने वाले छात्र - छात्राओं को विद्यालय की ओर से मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक गौतम कुमार ने किया, जबकी मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के निदेशक सुधीर कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय प्रबंधक विजय शंकर ऊर्फ पिंटू सर नें आगत अतिथियों को अंग वस्त्र एवं बुके देकर किया। इस दौरान निदेशक सुधीर कुमार नें ज्ञान भारती विद्यालय की स्थापना से लेकर अबतक के सफर की बातें कही। उन्होंने कहा की आज शहरों में बच्चों के पठन - पाठन की भरपूर सुविधा है। लेकिन ज्ञान भारती ऐसा विद्यालय है जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के छात्र - छात्राओं के बीच की खाई को पाटकर देश और विदेश के कई क्षेत्रों में नित नया आयाम स्थापित किया है। जो आज भी अनवरत जारी है। इस दौरान विज्ञान प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत करने के लिए उन्होंने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा की आपका प्रस्तुतिकरण काबिले तारीफ था। आपका मॉडल देश के वैज्ञानिकों को नई दिशा देगा। जो आनेवाले समय में हम सभी को काफी गौरवान्वित करेगा। इस दौरान सभी प्रतिभागी छात्र - छात्राओं को बारी - बारी से मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उत्तराखंड: गंगोलीहाट कोतवाली में पुलिस–जन संवाद, साइबर ठगी व ट्रैफिक नियमों पर किया गया जागरूक
हरियाणा: अधिगृहित जमीन पर 10 साल से खेती, अफसरों की मिलीभगत का आरोप
गुजरात: बड़ौदा डेयरी चुनाव में फर्जी प्रस्ताव का आरोप, डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार के समक्ष आपत्ति दर्ज
Modern Toilet In Noida: नोएडा में बना पहला स्मार्ट टॉयलेट, सुविधाएं देख रह जाएंगे हैरान
Up Road Accident: तेज रफ्तार वाहन ने तीन युवकों को कुचला, दो की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल