-
☰
गुजरात: डांग जिले में आयुष्मान भारत योजना से 2.48 लाख लाभार्थियों को मुफ्त इलाज
- Photo by : social media
संक्षेप
गुजरात: सरकार ने गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए 'आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' (PM-JAY) लागू की है। इस योजना का लाभ उठाकर राज्य के लोग पूरी तरह मुफ्त इलाज प्राप्त कर रहे हैं।
विस्तार
गुजरात: सरकार ने गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए 'आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' (PM-JAY) लागू की है। इस योजना का लाभ उठाकर राज्य के लोग पूरी तरह मुफ्त इलाज प्राप्त कर रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सफल हुई यह योजना आज देश के लिए एक मिसाल है। डांग जिले के लाभार्थी भी इस स्वास्थ्य योजना से जुड़ चुके हैं। डांग जिले के अतिरिक्त जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हिमांशु गामीत के अनुसार, जिले के लगभग 2.48 लाख से अधिक लाभार्थी आयुष्मान भारत योजना से जुड़े हैं। इस योजना के तहत अब तक 4887 लाभार्थियों ने 11.25 करोड़ रुपये का मुफ्त इलाज प्राप्त किया है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच के कारण PM-JAY योजना पूरे देश के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। बीमारी के समय गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों पर इलाज के खर्च का बोझ असहनीय हो जाता है, ऐसे में गुजरात में भी मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र भाई पटेल के नेतृत्व में इस योजना को प्रभावी ढंग से लागू कर सुशासन के हिस्से के रूप में जन स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा रहा है। विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना (PM-JAY) के माध्यम से गुजरात में लाखों परिवारों को स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों में तत्काल उपचार की सुविधा मिली है।
डांग जिले की स्थिति
सरकारी कर्मचारियों के लिए नई पहल इसके साथ ही, 14 मई 2025 से गुजरात सरकार द्वारा 'मुख्यमंत्री अमृतम/वात्सल्य' योजना के तहत राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए 'आयुष्मान-G' कैटेगरी कार्ड योजना लागू की गई है। इसमें कार्ड धारक और उनके परिवार के प्रत्येक सदस्य को PM-JAY और 'मा' योजना से जुड़ी गुजरात की किसी भी अस्पताल में प्रति परिवार 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवच मिलेगा। आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं? डांग जिला स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि जिन नागरिकों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, वे अपने नजदीकी सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) पर जाकर कार्ड बनवा लें।
स्वयं ऑनलाइन कार्ड बनाने की प्रक्रिया नागरिक स्वयं भी ऑनलाइन माध्यम से आयुष्मान कार्ड निकाल सकते हैं। इसके लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ अनिवार्य हैं:
NFSA राशन कार्ड (मुफ्त अनाज वाला राशन कार्ड आधार कार्ड मोबाइल नंबर (आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य) स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया: गूगल प्ले स्टोर से 'Ayushman App' डाउनलोड करें। Beneficiary' विकल्प चुनें और मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें। Family ID में अपना NFSA राशन कार्ड नंबर डालकर परिवार को सर्च करें। आधार लिंक मोबाइल नंबर के जरिए e-KYC प्रक्रिया पूरी करें।
यदि डेटा 80% से अधिक मैच होता है, तो कार्ड 15 मिनट में 'ऑटो अप्रूव' हो जाएगा।
यदि मैचिंग स्कोर 60% से 80% के बीच है, तो यह राज्य सत्यापन प्राधिकरण (State Verify Authority) के पास जाएगा। कार्ड बनाते समय आधार कार्ड और राशन कार्ड में नाम (अंग्रेजी में) एक समान होना जरूरी है ताकि मैचिंग स्कोर अच्छा रहे और कार्ड जल्दी बन सके।
उत्तराखंड: गंगोलीहाट कोतवाली में पुलिस–जन संवाद, साइबर ठगी व ट्रैफिक नियमों पर किया गया जागरूक
हरियाणा: अधिगृहित जमीन पर 10 साल से खेती, अफसरों की मिलीभगत का आरोप
गुजरात: बड़ौदा डेयरी चुनाव में फर्जी प्रस्ताव का आरोप, डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार के समक्ष आपत्ति दर्ज
Modern Toilet In Noida: नोएडा में बना पहला स्मार्ट टॉयलेट, सुविधाएं देख रह जाएंगे हैरान
Up Road Accident: तेज रफ्तार वाहन ने तीन युवकों को कुचला, दो की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल