-
☰
बिहार: शिक्षा सेवकों को समय पर मानदेय न मिलने पर महासंघ ने डीएम से की मांग
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: मुसहर भुंईया शिक्षा सेवक महासंघ के प्रदेश सचिव मुकेश मांझी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पत्रकारों को बताया कि शिक्षकों का वेतन माह की पहली से दुसरी तारीख तक भुगतान कर दिया जाता है।
विस्तार
बिहार: मुसहर भुंईया शिक्षा सेवक महासंघ के प्रदेश सचिव मुकेश मांझी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पत्रकारों को बताया कि शिक्षकों का वेतन माह की पहली से दुसरी तारीख तक भुगतान कर दिया जाता है। परन्तु राशि आवांटन रहने के बावजूद भी शिक्षा सेवकों का मानदेय पन्द्रह से बीस दिनों के बाद भुगतान किया जाता है, जो न्याय संगत नहीं हैं।जबकि शिक्षा सेवक भी अन्य शिक्षकों की तरह विधालय में पूर्वाह्न,,9,30 बजे से अपराह्न 4 बजे तक शैक्षणिक कार्य करते हैं। इसके आलावे बी0एल0ओ0 कार्य सहित अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों को भी ससमय निपटारा करते हैं। परन्तु शिक्षा सेवकों को समय पर मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता है। जिससे शिक्षा सेवकों में आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ता है। मुकेश मांझी ने शिक्षा सेवकों का तीन सदसीय शिष्टमंडल साथ के साथ जिलाधिकारी को आवेदन देकर शिक्षकों की तरह पहली तारीख को शिक्षा सेवकों को भी मानदेय भुगतान करने की बातें कही। इधर नवम्बर माह का बकाया मानदेय भुगतान करने की मांग जिलाधिकारी से की है। शिक्षा सेवकों का शिष्टमंडल में सीताराम राजबंशी, मुकेश मांझी प्रदेश सचिव, गणेश मांझी, छोटेलाल राजबंशी, एवं शम्भु राजबंशी ने आवेदन सौंपा।
उत्तराखंड: गंगोलीहाट कोतवाली में पुलिस–जन संवाद, साइबर ठगी व ट्रैफिक नियमों पर किया गया जागरूक
हरियाणा: अधिगृहित जमीन पर 10 साल से खेती, अफसरों की मिलीभगत का आरोप
गुजरात: बड़ौदा डेयरी चुनाव में फर्जी प्रस्ताव का आरोप, डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार के समक्ष आपत्ति दर्ज
Modern Toilet In Noida: नोएडा में बना पहला स्मार्ट टॉयलेट, सुविधाएं देख रह जाएंगे हैरान
Up Road Accident: तेज रफ्तार वाहन ने तीन युवकों को कुचला, दो की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल