-
☰
बिहार: वारिसलीगंज का समेकित विकास मेरी प्राथमिकता अनिता
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने के बाद अशोक महतो की पत्नी अनिता ने क्षेत्र की जनता को भरपूर आशीर्वाद देने के लिए आभार प्रगट किया है।उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण क्षेत्र
विस्तार
बिहार: वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने के बाद अशोक महतो की पत्नी अनिता ने क्षेत्र की जनता को भरपूर आशीर्वाद देने के लिए आभार प्रगट किया है।उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण क्षेत्र का समेकित विकास करना मेरी प्राथमिकता में होगी। ग्रामीण क्षेत्र में सड़क, पुल पुलिया के अलावे किसानों के लिए सिंचाई के संसाधनों, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं क्षेत्र के युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करवाना मेरी प्राथमिकता में होगी। उन्होंने कहा कि विकास के माध्यम से आम आवाम के दिलों तक पहुंचने की मैं हर संभव प्रयास करूंगी। इस दौरान नवनिर्वाचित विधायक के साथ पूर्व विधायक प्रदीप महतो, राजीव कुमार, राम बालक यादव,पिंटू महतो, बबलू महतो सहित अन्य समर्थक उपस्थित रहे। सबों ने वारिसलीगंज क्षेत्र के राजद की जीत को जनता की जीत बताते हुए क्षेत्रवासियों को धन्यवाद दिया है।