-
☰
बिहार: NDA ने चार विधानसभा सीटों पर प्रचंड जीत, अनिल सिंह समेत कई को मिली जनता की ताकत
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: नवादा जिले में एन॰डी॰ए॰ द्वारा चार विधानसभा सीटों पर दर्ज की गई प्रचंड जीत ने जिले की राजनीतिक दिशा में महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत दिया है।
विस्तार
बिहार: नवादा जिले में एन॰डी॰ए॰ द्वारा चार विधानसभा सीटों पर दर्ज की गई प्रचंड जीत ने जिले की राजनीतिक दिशा में महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत दिया है। जदयू के जिला महासचिव शमीम उद्दीन अंसारी ने कहा कि इस जीत से स्पष्ट होता है कि पूर्व मंत्री श्री राजबल्लभ प्रसाद यादव के सक्रिय नेतृत्व में राजग पहले की तुलना में अधिक मजबूत और संगठित हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व जब नेतृत्व श्री कौशल यादव के हाथों में था, तब राजग को जिले में केवल एक सीट ही प्राप्त हो सकी थी। इस बार मिला भारी जनसमर्थन बताता है कि जनता ने विकास, सुशासन और स्थिर नेतृत्व को प्राथमिकता दी है। इसी क्रम में 236,हिसुआ विधानसभा क्षेत्र से श्री अनिल सिंह की विजय को जिला महासचिव ने विशेष रूप से महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि अनिल सिंह की जीत आम जनता के विश्वास और विकास की राजनीति की स्पष्ट झलक है। जनता ने जाति,धर्म की सीमाओं से ऊपर उठकर कार्य और नीतियों के आधार पर मतदान किया है। बधाई देने वालों में जिले के विभिन्न तबकों—विशेषकर अल्पसंख्यक समाज—की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से आफ़ताब मंसूरी, इज़हार कुरैशी, डॉक्टर खालिक, मिल्लत कमिटी के अध्यक्ष कलीमउद्दीन, शमीम नाज़, रिजवान अख्तर अंसारी, ओसामा खालिद, मुश्ताक अहमद, शेखपुरा पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, मंज़ूर आलम सहित सैकड़ों लोग शामिल थे। जिला महासचिव शमीम उद्दीन अंसारी ने कहा कि यह जनादेश नवादा की जनता के विश्वास और राजनीतिक परिपक्वता का प्रमाण है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में जिले में विकास कार्यों की रफ़्तार और तेज़ होगी तथा सरकार जनता की अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरी उतरेगी।