-
☰
बिहार: एनडीए की जीत पर राजबल्लभ प्रसाद यादव का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: नवादा में एनडीए की शानदार जीत पर पूर्व मंत्री राजवल्लभ प्रसाद यादव को कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।
विस्तार
बिहार: नवादा में एनडीए की शानदार जीत पर पूर्व मंत्री राजवल्लभ प्रसाद यादव को कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। नवादा में एनडीए ने चार सीट जीत दर्ज की है, जिससे कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह और जोश है। इस जीत के बाद राजवल्लभ प्रसाद यादव के समर्थकों ने शनिवार को उनके ऑफिस में उनका जोरदार स्वागत किया। बता दें कि राजद के पूर्व राज्यमंत्री राजबल्लभ प्रसाद ने जदयू में सक्रिय भूमिका निभाते हुए नवादा जिले के 05 विधानसभा में 04 विधानसभा नवादा सदर समेत हिसुआ ,रजौली और गोविंदपुर के एनडीए प्रत्याशी की शानदार जीत कराया। राजनीति के मंझे खिलाड़ी रहे राजबल्लभ प्रसाद जिस पार्टी में रहे हैं ,उनमें उनका खास प्रभाव देखने को मिला है। उन्होंने अपने प्रभाव से हीं नवादा के राजनीतिक गलियारो में खूब दबदबा रहा है। विधायक ,एमएलसी समेत जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष समेत तमाम जनप्रतिनिधि इनके प्रयास से नवादा में बन रहे हैं। ग़ौरतलब हो कि मुकदमे में अभियुक्त होने और जेल जानें के बाद उनका विरासत उनके भतीजे एमएलसी अशोक यादव ने संभाला और अपने चाचा राजबल्लभ प्रसाद के दिशानिर्देशन में राजबल्लभ की पत्नी राजद से विभा देवी नवादा विधायक बनी और 05 में से 04 सीट राजद को मिला था। उनकी लोकप्रियता के कारण आज वे कार्यकताओं के चहेता बने हुए हैं। इस मौके गोविंदपुर के निवर्तमान विधायक मोहम्मद कामरान ,जिला परिषद अध्यक्षा पुष्पा कुमारी समेत कई नेता मौजूद थे।