-
☰
बिहार: समाजसेवी एवं विधायक प्रतिनिधि मनोज मंडल के पिता राजेंद्र यादव का निधन, दाह संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: समाजसेवी विधायक प्रतिनिधि मनोज मंडल के पिता राजेंद्र यादव यादव के निधन 12 नवंबर को हो गया पर पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। उनका उम्र लगभग 80 वर्ष हो चुके थे,उ
विस्तार
बिहार: समाजसेवी विधायक प्रतिनिधि मनोज मंडल के पिता राजेंद्र यादव यादव के निधन 12 नवंबर को हो गया पर पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। उनका उम्र लगभग 80 वर्ष हो चुके थे,उनके निधन पर हिसुआ विधायक नीतू कुमारी भी उनको श्रद्धांजलि देने पहुंची और और उन्होंने कहीं की राजेंद्र प्रसाद यादव जी एक अच्छे नेक व्यक्ति थे, उन्होंने लोक तंत्र के महापर्व है मे भी हिस्सा लिए और सही सलामत वोट भी डाले लेकिन रात मे अचानक उन्की देहांत हो गया उनका दाह संस्कार में शामिल होने के लिए नेतागण तिलैया घाट पहुंचे। इस दुखद अवसर पर सैकड़ों लोगों ने सामिल हुए और इस अवसर पर मनोज मंडल के पिता को श्रद्धांजलि दी। और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दुखद अवसर पर हम सभी उनके परिवार के साथ हैं और उनकी आत्मा को श्रद्धांजलि देते मौके दाह संस्कार मे सामिल मनोज कुशवाहा, उप चेयरमैन टिंकू चौधरी, अखिलेश यादव, शंकर यादव, आजाद यादव जिला परिषद उमेश यादव, डाक्टर उमेश कुशवाहा, कारण पासवान, पत्रकार संजय वर्मा अरविंद सिंह, वार्ड पार्षद उदय बाला, अर्जुन प्रसाद यादव, कैलाश चौधरी, संजय यादव, दिलीप वकील जी, एवं सैकड़ों महिला एवं पुरुष शामिल थे।