-
☰
बिहार: एनआईटी सिलचर की छात्रा राधिका कुमारी समेत तीन की डूबने से मौत, राजगीर में मातम
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: असम राज्य के दिमा हसाओ जिले के अंतर्गत बोलसोम बागान स्थित बुलचोल (हमुंतजाओ) जलप्रपात में एक हृदयविदारक घटना घटी।
विस्तार
बिहार: असम राज्य के दिमा हसाओ जिले के अंतर्गत बोलसोम बागान स्थित बुलचोल (हमुंतजाओ) जलप्रपात में एक हृदयविदारक घटना घटी। इस जलप्रपात में डूबने से एनआईटी सिलचर के तीन छात्र-छात्राओं की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा तब हुआ जब एनआईटी के छात्रों का एक समूह जलप्रपात घूमने गया था। मृतक छात्रों की पहचान की गई जिसमें में से एक मृतक की पहचान राजगीर के पंडितपुर निवासी रामजन्म उर्फ ओम प्रकाश की 19 वर्षीय सुपुत्री राधिका कुमारी के रूप में हुई है।राधिका कुमारी, पिता ओम प्रकाश उर्फ रामजन्म प्रसाद और माता उर्मिला देवी (शिक्षिका) की सुपुत्री थी।राधिका अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। उसके दो छोटे भाई हर्ष और आनंद हैं। राधिका ने घर पर रहकर मेहनत से नवोदय की परीक्षा पास की थी और आगे की पढ़ाई के लिए एनआईटी असम में नामांकन कराया था। वह पढ़ाई में अत्यंत मेधावी और परिवार की आशा की किरण थी।मृत्यु की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में मातम छा गया। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मृतका का पार्थिव शरीर राजगीर के पंडितपुर गांव लाया गया, जहां से अंतिम संस्कार के लिए बाढ़ ले जाया गया।इस अवसर पर मृतका राधिका कुमारी के परिजन राजद नेता गोलू यादव ने बताया कि घटना के बाद पुरा परिवार काफी दुखी है। उन्होंने बताया कि राधिका कुमारी पढ़ने लिखने में काफी तेज थी।और पुरे परिवार का गर्व थी।