Contact for Advertisement 9650503773


Board Examination: बोर्ड परीक्षा के उत्कृष्ट परिणाम पर वरीयता प्राप्त विद्यार्थियों को पौधे भेंट कर किया गया सम्मानित 
 

बोर्ड परीक्षा के उत्कृष्ट परिणाम पर वरीयता प्राप्त विद्यार्थ

बोर्ड परीक्षा के उत्कृष्ट परिणाम पर वरीयता प्राप्त विद्यार्थियों को पौधे भेंट कर किया गया सम्मानित  - Photo by : NCRT SAMACHAR

मध्य प्रदेश  Published by: Brij Kumar Rathour , Date: 23/05/2023 05:45:37 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Brij Kumar Rathour ,
  • Date:
  • 23/05/2023 05:45:37 pm
Share:

विस्तार

पब्लिक एकेडमी विद्यालय का कक्षा 5वी एवं 8वी का राज्य शिक्षा केंद्र म.प्र.शालेय शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा परिणाम क्षेत्र में उत्कृष्ट रहा। जिसके अंतर्गत कक्षा 8वी में प्रथम प्रियांशु राहुल वर्मा (अरनिया कलां) 88.5%, द्वितीय अदिति मनोहर वर्मा (अरनिया कलां) एवं यशवर्धन अरविंद सिंह चौहान (खेजडिया) संयुक्त रुप से 87.7% एवं तृतीय अंजु विनोद सोनानिया (अरनिया कलां) 86.6% प्राप्त किया, इसी प्रकार कक्षा 5वी में प्रथम स्थान पर यक्षमा मनीष परमार (पोचानेर) 88.2%, द्वितीय कंचन बाबूलाल वर्मा (अरनिया कलां) 86.7%, तृतीय प्रियांश भीमसिंह जादौन (अलिसरीया) 85% प्राप्त कर संस्था, परिजन, नगर और क्षेत्र में नाम रोशन किया। संस्कार पब्लिक एकेडमी- अरनिया कलां के कक्षा 5वी एवं कक्षा 8वी के समस्त विद्यार्थीयों का परिणाम उत्कृष्ट रहा।
      
विद्यार्थीयों की इस सफलता पर संस्कार शैक्षणिक समूह के प्रबंधन से राकेश परमार, एकेडमिक हेड शरद अग्रवाल, लेखापाल महेश मेवाड़ा, अखिलेश विश्वकर्मा, भानुप्रिया परमार ने कक्षा 5वी एवं कक्षा 8वी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान वाले अभिभावकों से मिलकर विद्यार्थीयों को मिठाई खिलाकर गुलमोहर के पौधे भेंटकर उनकी देखभाल कर वृक्ष का आकार देने के प्रेरित कर उत्साहवर्धन किया। संस्कार शैक्षणिक समूह के प्रबंधन से भोजराज कारपेंटर, महेंद्र मंडलोई, मुकेश कुमार वर्मा, सोमेश्वर चन्द्रवंशी एवं शिक्षकों ने उज्जवल भविष्य की कामना कर शुभकामनाएं प्रेषित की।