Contact for Advertisement 9650503773


Celebrity Birthday: 1 फिल्म में 10 क़िरदार निभाने वाले, कमल हासन का आज है जन्मदिन, जाने कौन सी हैं उनकी वो फिल्म

कमल हासन का आज है जन्मदिन

कमल हासन का आज है जन्मदिन - Photo by : Social Media

मुंबई  Published by: Kritika Kumari , Date: 06/11/2023 03:21:16 pm Share:
  • मुंबई
  • Published by: Kritika Kumari ,
  • Date:
  • 06/11/2023 03:21:16 pm
Share:

संक्षेप

मुंबई: साउथ फिल्म इडंस्ट्री के मल्टीटैलेंटेड सुपरस्टार कमल हासन हैं। वह केवल एक बेहतरीन अभिनेता ही नहीं बल्कि सिंगर, डायरेक्टर, स्क्रिप्ट राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं। अपने फ़िल्मी करियर के दौरान वह तकरीबन साउथ की सभी भाषाओं में काम कर चुके है। इसके साथ ही कई हिंदी फिल्मों का हिस्सा भी वह रह चुके हैं। 

विस्तार

मुंबई: साउथ फिल्म इडंस्ट्री के मल्टीटैलेंटेड सुपरस्टार कमल हासन हैं। वह केवल एक बेहतरीन अभिनेता ही नहीं बल्कि सिंगर, डायरेक्टर, स्क्रिप्ट राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं। अपने फ़िल्मी करियर के दौरान वह तकरीबन साउथ की सभी भाषाओं में काम कर चुके है। इसके साथ ही कई हिंदी फिल्मों का हिस्सा भी वह रह चुके हैं। 

कमल हासन ने एक बार कुछ ऐसा किया था जिसे बड़े पर्दे पर देखकर सभी आश्चर्य चकित रह गए थे। एक ही मूवी के अंदर 10 किरदार जो उन्होंने खुद निभाए थे। आज कमल हासन के जन्मदिन के अवसर पर हम आपको उनकी इस फिल्म के बारे में बताने जा रहे है। 

Kamal Haasan's transformations that scream he is master of disguise:  Indian, Chachi 420 & more

अपनी फिल्मों में कमल हासन परफेक्शन के लिए जाने जाते हैं। अपने लुक्स के संबंध में भी वह अक्सर एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। 'इंडियन', 'विश्वरूपम' और 'चाची 420' जैसी कई फिल्में हैं, जिनमें हम कमल हासन के बेहतरीन प्रदर्शन को देख सकते है। 'दशावतारम' कमल हासन की वह फिल्म जिसमें उन्होंने एक नहीं बल्कि 10 किरदार निभाए। कमल हासन ने इस फिल्म में हीरो से लेकर विलेन के साथ साथ भी कई सपोर्टिंग रोल निभाए थे। 

Dasavatharam Kamal Characters

Dasavathaaram - Wikipedia

कमाल की बात है कि साल 2008 में रिलीज हुई 'दशावतारम' से कमल हासन ने एक तगड़ा रिकॉर्ड भी बनाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस फिल्म का कुल बजट 60 करोड़ रुपये था, और बॉक्स ऑफिस पर इसने 200 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 'दशावतारम' इतना कलेक्शन करने वाली पहली तमिल फिल्म थी।