-
☰
चिकन बिरयानी खाने वाले हो जाएं सावधान मुर्गे में आई नई बीमारी, नई महामारी फैलने की सम्भावना
मुर्गे में आई नई बीमारी - Photo by : Ncr Samachar
संक्षेप
उत्तर प्रदेश में अंडा पैदा करने वाले मुर्गी फॉर्म वालों को पैसे कमाने की चाहत से गली मोहल्ले में खुले चिकन रेस्टोरेंट की दुकाने, पनप रहे चिकन बिरयानी के रेस्टोरेंट समाज को बीमार और सरकार को बदनाम कर रहे हैं।
विस्तार
मोहम्मद मगरूद / एनसीआर समाचार उत्तर प्रदेश में अंडा पैदा करने वाले मुर्गी फॉर्म वालों को पैसे कमाने की चाहत से गली मोहल्ले में खुले चिकन रेस्टोरेंट की दुकाने, पनप रहे चिकन बिरयानी के रेस्टोरेंट समाज को बीमार और सरकार को बदनाम कर रहे हैं। इसकी वजह वर्तमान में कोई अनजान बीमार मुर्गी और मुर्गे के शरीर में प्रवेश कर महामारी का रूप धारण कर चुकी है। जिले में अनेकों मुर्गी फार्म ऐसे हैं। जो फार्म पर मुर्गी से अंडा पैदा करा कर होलसेल में सप्लाई करते है और कुछ समय बाद यह मुर्गी अंडे देने बंद कर देती है। आपको बता दे कि आज तक जनता और सरकार को यही नहीं बताया गया कि फार्म मालिक उक्त मुर्गियों का निस्तारण कैसे करते हैं। वही सूत्र बताते हैं उक्त मुर्गियों को बहुत बड़े-बड़े बैनर के रेस्टोरेंट को यह मुर्गियां सप्लाई की जाती है। जो अधिकांश बूढ़ी लाचार बीमार हो जाती है, ना कोई पर्यावरण के रक्षक आवाज उठाते ने पशु पक्षी के रक्षक आवाज उठाते ने फूड इंस्पेक्टर चेक करता है। कैसा खाना जनता को परोसा जा रहा है। बहुत दुख होता है जनता बीमार होती है और सरकार बदनाम होती है। बड़े-बड़े रेस्टोरेंट बहुत सस्ते में लाचार मुर्गी खरीद कर चिकन बिरयानी परोस रहे हैं। वहीं मुर्गे की कीमत अधिक होती है इसी वजह से जनता को गुमराह कर ठगा जा रहा है। प्रशासन और सरकार इस तरह खुल रहे रेस्टोरेंट पर लगाम लगाये और फूड इंस्पेक्टर समय-समय पर इनका सैंपल भरे जांच करें तो जनता को राहत मिलेगी आमजन में फैल रही बीमारी भी कम होगी।