Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: नवम् सिद्धिदात्री के रूप में भक्तों ने किया मां शितला का दर्शन 

- Photo by :

  Published by: Anup Kumar , Date: 17/04/2024 12:06:14 pm Share:
  • Published by: Anup Kumar ,
  • Date:
  • 17/04/2024 12:06:14 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: अहरौरा सत्यानगंज मोहल्ले में स्थित शितला माता रानी के सिद्धिदात्री नौ वे रूप में भक्तों ने किया दर्शन।  पूजन भोर से ही भक्तों की भारी संख्या में मंदिर परिसर में रही भिड़।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: अहरौरा सत्यानगंज मोहल्ले में स्थित शितला माता रानी के सिद्धिदात्री नौ वे रूप में भक्तों ने किया दर्शन।  पूजन भोर से ही भक्तों की भारी संख्या में मंदिर परिसर में रही भिड़। 

अष्टमी व्रत रहकर नौमी पूजन कर व्रती महिलाओं ने आस्था के साथ किया माता का पूजन देर रात्रि तक चला पूजन का कार्यक्रम वही भोर होते ही महिलाएं अहरौरा नगर के पियरवा पोखरा पर स्थित अति प्राचीन शितला माता मंदिर पर अश्विन नवरात्र पर और चैत्र नवरात्र दोनों ही नवरात्रों में नौमी के दिन भक्तों की भीड़ देखने को मिलता है। 


मनवांछित फल की प्राप्ति हेतु व शितल मनोरम काया को पाने के लिए भक्तों की लालसा लगी होती है वहीं  काले पत्थर की बनी मां दुर्गा का भी अद्भुत किया गया श्रिंगार, माके मूर्ति में है।  गहरा राज मां हर रोज तीनो समय अपनी आकार को करती है परिवर्तन मंदिर के पुजारी श्री ज्ञान चन्द्र ने बताया कि मां का रूप अद्भुत व अलौकील है भक्तों की आस्था का  उमड़ा जनसैलाब इस अवसर पर मंदिर के पुजारी अनिल गोस्वामी, गौतम गोस्वामी भटु बाबा, समेत संजय सिंह, अवधेश सिंह, दिनेश सिंह, पप्पू सिंह , सैकड़ों भक्त रहे मौजूद ।