Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय एक्स्पोज़र विजिट हुआ 

- Photo by :

  Published by: Aakil Ali , Date: 28/03/2024 12:42:13 pm Share:
  • Published by: Aakil Ali ,
  • Date:
  • 28/03/2024 12:42:13 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक किरतपुर के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों का एक दिवसीय एक्स्पोज़र विजिट बुधवार को विवेक मेडिकल कॉलेज तथा विदुर कुटी दारा नगर गंज का भ्रमण किया। एक्स्पोज़र विजिट को खंड शिक्षा अधिकारी राजमोहन तथा सीडीपीओ सुमन प्रजापति ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक किरतपुर के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों का एक दिवसीय एक्स्पोज़र विजिट बुधवार को विवेक मेडिकल कॉलेज तथा विदुर कुटी दारा नगर गंज का भ्रमण किया। एक्स्पोज़र विजिट को खंड शिक्षा अधिकारी राजमोहन तथा सीडीपीओ सुमन प्रजापति ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

एक्स्पोज़र विजिट के अंतर्गत विवेक मेडिकल कॉलेज में चेयरमैन अमित गोयल के निर्देशन में  कोऑर्डिनेटर हितेश शर्मा द्वारा कॉलेज भ्रमण कराया गया।मैनेजमेंट डिपार्मेंटट के इंस्ट्रक्टर विश्वजीत सिंह द्वारा प्रेरणाप्रद तथ्य बताए गए साथ-साथ मेडिकल कॉलेज का भ्रमण डॉक्टर जुनैद तथा डॉक्टर आकृति गुप्ता द्वारा कराकर बच्चों को शरीर  आंतरिक अंगों तथा विभिन्न प्रकार की दवाइयां के बनाने की विधियो को दिखाया व समझाया गया। बच्चों ने रुचि पूर्वक विभिन्न प्रश्नों के द्वारा अपनी शंकाओं का समाधान  किया।

पोषण वाटिका भी बच्चों को दिखाई गई जिसमें विभिन्न जड़ी बूटियां से संबंधित पौधे को बच्चों ने जाना समझा। इसके पश्चात एआरपी आदेश पाल व अजहर जमाल के नेतृत्व में सभी बच्चे विदुर कुटी पहुंचे तथा वहां की व्यवस्था लाइब्रेरी आदि को दैखा वह उनकी व्यवस्थाओं को समझा। एक्स्पोज़र विजिटसे पूर्व बच्चों को विभाग की ओर से टिशर्ट, किट जिसमें बच्चों को प्रैक्टिकल नोटबुक रजिस्टर पेन,पानी की बोतल खाना फ्रूटि सहित गर्मी से बचने के लिए कैप व 50 रु नकद प्रदान की गई जिसे पाकर बच्चों नै एक्स्पोज़रिजिट में आनंद के साथ प्रतिभाग किया।


विजिट में 100 बच्चों नै अपने शिक्षकों के साथ प्रतिभाग किया विजिट को सफल बनाने में आनंदपाल सिंह नरेश कुमार आकांक्षा चौधरी रूपा रानीअनीता चौहान प्रमोद कुमार अनिल कुमार मूलचंद सिंह गुलशन गुप्ता ,  राजेंद्र सिंह, अजयपाल ,  रामैद्र सिंह आदि नै सहयोग किया।