Contact for Advertisement 9650503773


गुजरात: गांधीधाम में 3‑दिवसीय अंतरिक्ष और विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ, 2,600 छात्र‑छात्राएं शामिल”

- Photo by : social media

गुजरात  Published by: Juneja Tofikaehammad Ishmail , Date: 24/11/2025 06:00:03 pm Share:
  • गुजरात
  • Published by: Juneja Tofikaehammad Ishmail ,
  • Date:
  • 24/11/2025 06:00:03 pm
Share:

संक्षेप

गुजरात: गांधीधाम महानगर पालिका और एस्सार के सौजन्य से आदिपुर के उपकम में एक तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया है। प्रदर्शनी के पहले दिन बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने इसका अवलो

विस्तार

गुजरात: गांधीधाम महानगर पालिका और एस्सार के सौजन्य से आदिपुर के उपकम में एक तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया है। प्रदर्शनी के पहले दिन बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने इसका अवलोकन किया। आदिपुर मैत्री महाविद्यालय के परिसर में तीन दिन चलने वाले इस प्रदर्शनी का उद्घाटन गणमान्य अतिथियों के हाथों किया गया। इस अवसर पर, गांधीधाम के विधायक मालतीबेन महेश्वरी ने विद्यार्थियों से बातचीत की और कहा कि विज्ञान और टेक्नोलॉजी से संबंधित गतिविधियों में विद्यार्थियों की गहरी रुचि देखकर उन्हें खुशी हुई। म्यूनिसिपल कमिश्नर मेनुल गरवाणिया ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ाने में मदद करते हैं और उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि विद्यार्थी भविष्य में विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देंगे।


पहले दिन, गांधीधाम और आदिपुर के विभिन्न स्कूलों के लगभग २६०० विद्यार्थियों ने इस प्रदर्शनी का लाभ उठाया। आम जनता के लिए यह आयोजन २५.११ तक सुबह ९ बजे से शाम ५ बजे तक खुला रहेगा। उद्घाटन समारोह में नायब कमिश्नर मेहुल देसाई, संजय रामानुज, शहर भाजपा प्रमुख, सुधारणा पूर्व प्रमुख तेजश्री शेठ, जिला शिक्षा अधिकारी चमेली तरकश, ओ.पी. वाघेला, एस्सार के सीनियर वैज्ञानिक रमेश सरवैया, रमेश अम्बाळिया, रामकृष्ण ठाकर और विक्रम साराभाई स्पेस एप्लीकेशन टीम सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस आयोजन की जिम्मेदारी सरकारी माध्यमिक शाला के प्रधानाचार्य रमेश पटेल और मैत्री स्कूल के आचार्य कमलेश पटेल तथा निखिल आसर को सांस्कृतिक विभाग के प्रमुख वडा मोहन आहीर एवं फूड एंड स्पोर्ट्स के आनंदभाई को सौंपी गई है।