Contact for Advertisement 9650503773


हरियाणा: विधायक कंवर सिंह यादव ने आज मार्केट कमेटी के चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन को शपथ दिलाई।

- Photo by : SOCIAL MEDIA

हरियाणा  Published by: Mainpal , Date: 24/11/2025 06:07:38 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Mainpal ,
  • Date:
  • 24/11/2025 06:07:38 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा: मार्केट कमेटी महेंद्रगढ़ के नव-नियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महेंद्रगढ़ विधायक कंवर सिंह यादव ने चेयरमैन भागीरथ सिंह शेखावत और वाइस चेयरमैन कृष्ण सैनी को पद एवं गोपनीयता

विस्तार

हरियाणा: मार्केट कमेटी महेंद्रगढ़ के नव-नियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महेंद्रगढ़ विधायक कंवर सिंह यादव ने चेयरमैन भागीरथ सिंह शेखावत और वाइस चेयरमैन कृष्ण सैनी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।विधायक कंवर सिंह यादव ने कहा कि नई टीम क्षेत्र के किसानों, व्यापारियों और आम जनता के हित में पारदर्शी एवं तेजी से काम करेगी।कमेटी बाज़ार व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने, कृषि उपज की खरीद में सुगमता लाने और विकास कार्यों को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।राज्य सरकार किसानों व व्यापारियों के हितों को प्राथमिकता देते हुए मंडी व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।किसानों के हितों की रक्षा करने व उनकी शिकायतें सुनने व उनका समाधान करने के लिए मनोनीत किया गया है। राज्य सरकार किसानों की हमेशा हितैषी रही है।किसानों के साथ कोई ज्यादगी नहीं होनी चाहिए।विधायक ने कहा कि किसान बड़ी मेहनत से फसल उगाते हैं। 

इस देश का भला करने वाला किसान ही है। किसान अपनी खून पसीने से अन्न उगाता है।विधायक कंवर सिंह यादव ने आने वाली 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली को सम्बोधित करेंगे।ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँचना है।इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन रमेश सैनी,बीजेपी जिला महामंत्री योगेश शास्त्री,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष पवन खैरवाल,बीजेपी जिला मंत्री संदीप मालड़ा,मंडल अध्यक्ष महेंद्रगढ़ संदीप बचीनी,सैनी समाज प्रधान सुरेश सैनी,देशराज सरपंच पाली,मोहनलाल कोथल,रणधीर सिंह आदलपुर, मुकेश कुमार पार्षद,ओमप्रकाश बचीनी,नरेश सरपंच खुड़ाना,अमित धोली सरपंच,कर्मवीर सैनी गढ़ी सरपंच,छाजूराम देवास आदि बीजेपी के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।