Contact for Advertisement 9650503773


गुजरात: गुजरात स्टेट लेवल होम गार्ड्स ट्रेनिंग कैंप में वेस्ट कच्छ का जलवा—भुज यूनिट के कनय्याभाई बारोट बने बेस्ट कैडेट

- Photo by : SOCIAL MEDIA

गुजरात  Published by: Avadiya Imran Nizarali , Date: 24/11/2025 04:52:07 pm Share:
  • गुजरात
  • Published by: Avadiya Imran Nizarali ,
  • Date:
  • 24/11/2025 04:52:07 pm
Share:

संक्षेप

गुजरात:  होम गार्ड्स ने 08/11/2025 से 21/11/2025 तक 14 दिनों के लिए सुधिया, मेहसाणा में एक स्टेट लेवल एडवांस होम गार्ड्स ट्रेनिंग कैंप ऑर्गनाइज़ किया, जिसमें वेस्ट कच्छ ज़िले की भुज यूनिट

विस्तार

गुजरात:  होम गार्ड्स ने 08/11/2025 से 21/11/2025 तक 14 दिनों के लिए सुधिया, मेहसाणा में एक स्टेट लेवल एडवांस होम गार्ड्स ट्रेनिंग कैंप ऑर्गनाइज़ किया, जिसमें वेस्ट कच्छ ज़िले की भुज यूनिट के होम गार्ड मेंबर कनय्याभाई बारोट (1st) बेस्ट कैडेट कैटेगरी में पहले नंबर पर रहे और 10/11/2025 से 21/11/2025 तक 12 दिनों के लिए माधव नगर, साणंद में एक स्टेट लेवल बेसिक होम गार्ड्स ट्रेनिंग कैंप ऑर्गनाइज़ किया गया, जिसमें भुज यूनिट के मनोज एस पंड्या ने बेस्ट कैडेट कैटेगरी में दूसरा (2)वां रैंक हासिल किया और भुज यूनिट के गौरांग ए. जोशी और मुंद्रा यूनिट की धर्मिका जी. अबोटी को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए खास सम्मान मिला। इस स्टेट लेवल कैंप में पूरे गुजरात राज्य के सभी ज़िलों से होम गार्ड्स मेंबर हिस्सा लेते हैं। ट्रेनिंग के दौरान अनुशासन, सेवा और समर्पण के साथ-साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हथियार चलाने की ट्रेनिंग


, फायरिंग, PT परेड, लाठी ट्रेनिंग, ड्रिल मार्चिंग और पुलिस की मदद के लिए भी खास गाइडेंस दी जाती है, जो हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में बहुत काम आती है। इसके लिए श्री वेस्ट कच्छ डिस्ट्रिक्ट होमगार्ड्स कमांडेंट श्री मनीषभाई एन. बारोट साहेब ने श्री वेस्ट कच्छ डिस्ट्रिक्ट को गुजरात राज्य में वेस्ट कच्छ डिस्ट्रिक्ट का डंका बजाने के लिए बधाई दी और कामना की कि वे इसी तरह वेस्ट कच्छ डिस्ट्रिक्ट होमगार्ड्स का नाम रोशन करते रहें।


Featured News