-
☰
गुजरात: अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने भुज में मानसिक दिव्यांग सेवाश्रम का दौरा कर मानव सेवा की सराहना की
- Photo by : social media
संक्षेप
गुजरात: अमेरिकी की मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने भुज की मानवीरात संस्था द्वारा संचालित रमेशदेव सेवाश्रम का दौरा किया और वहाँ मानसिक दिव्यांगों के लिए चल रहे सेवा कार्यों की सराहना की।
विस्तार
गुजरात: अमेरिकी की मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने भुज की मानवीरात संस्था द्वारा संचालित रमेशदेव सेवाश्रम का दौरा किया और वहाँ मानसिक दिव्यांगों के लिए चल रहे सेवा कार्यों की सराहना की। यह अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल डॉ. रेबेका, डॉ. ओगस्ट तथा उनके साथ विदेश में रह रहे दाता रमेशभाई मगनलाल देढिया की पुत्री निशाबेन देढिया के नेतृत्व में आया था। उन्होंने सेवाश्रम में चल रही गतिविधियों का अवलोकन किया और विशेष रूप से मानसिक दिव्यांगों के प्रति समर्पण से की जा रही सेवाओं को देखा। अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने इस सेवाभाव से अत्यंत प्रभावित होने की बात कही। इस दौरान, मानवीरात संस्था के प्रमुख प्रबोध मुनव्वर ने प्रतिनिधिमंडल को संस्था के कामकाज और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मानवीरात में चल रही इन कष्टहरणी सेवाओं की
हरियाणा: विधायक कंवर सिंह यादव ने आज मार्केट कमेटी के चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन को शपथ दिलाई।
गुजरात: मुंद्रा पोर्ट पर ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी गई, सीड‑सीलिंग प्रक्रिया पर गंभीर सवाल
गुजरात: गांधीधाम में 3‑दिवसीय अंतरिक्ष और विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ, 2,600 छात्र‑छात्राएं शामिल”
गुजरात: कलेक्टर से अनुमति के बाद भी सरपंच ने फाइनल इजाजत देने से किया इंकार