-
☰
गुजरात: अटलादरा में शांति रथ आगमन, ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय सेवाओं के 60 वर्ष पूरे होने पर हीरक जयंती महोत्सव
- Photo by : social media
संक्षेप
गुजरात: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा गुजरात में प्रारंभ की गई ईश्वरीय सेवाओं के 60 वर्ष पूर्ण हुए हैं और इस उपलक्ष्य में पूरे राज्य में हीरक जयंती महोत्सव हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जा रहा है।
विस्तार
गुजरात: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा गुजरात में प्रारंभ की गई ईश्वरीय सेवाओं के 60 वर्ष पूर्ण हुए हैं और इस उपलक्ष्य में पूरे राज्य में हीरक जयंती महोत्सव हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जा रहा है। इसी अवसर पर ब्रह्माकुमारी अटलादरा सेंटर में ईश्वरीय सेवा हेतु विशेष शांति रथ 15 नवंबर, शुक्रवार को सुबह 7:00 बजे पहुंचेगा। यह शांति रथ अटलादरा सहित आसपास की आवासीय सोसायटियों, स्कूलों, फैक्ट्रियों तथा समीपवर्ती गांवों में आंतरिक शांति का ईश्वरीय संदेश प्रसारित करेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मानव के अंतर में स्थित शांति, सकारात्मकता और कर्तव्यभाव को जागृत करना है। इस यात्रा का विशेष आकर्षण कुंभकर्ण का 6 फ़ुट ऊँचा मूविंग मॉडल होगा, जो आलस्य, अज्ञान और कर्तव्य-विमुखता में सोए हुए समाज को जागृत करने का संदेश देगा। शांति रथ के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करने हेतु प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को प्रेस वार्ता में हार्दिक आमंत्रण दिया जाता है। अटलादरा रेलवे क्रॉसिंग।