Contact for Advertisement 9650503773


हरियाणा: बाल भवन में जिला स्तरीय बाल दिवस एवं पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित

- Photo by : social media

हरियाणा  Published by: Hari Singh , Date: 15/11/2025 12:19:33 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Hari Singh ,
  • Date:
  • 15/11/2025 12:19:33 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा: बाल दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं है, बल्कि बच्चों के अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी को याद दिलाने का अवसर है।

विस्तार

हरियाणा: बाल दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं है, बल्कि बच्चों के अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी को याद दिलाने का अवसर है। डीसी ने अभिभावकों व शिक्षकों से बच्चों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रखकर उन्हें अच्छे संस्कार, रचनात्मकता एवं नेतृत्व क्षमता विकसित करने की अपील की हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की शाखा जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से आज निजामपुर रोड स्थित बाल भवन में जिला स्तरीय बाल दिवस एवं पारितोषिक वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष कैप्टन मनोज कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि पंडित जवाहरलाल जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ मौजूद थी। डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि बाल दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं है, बल्कि यह हम सभी को बच्चों के अधिकारों, उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी को याद दिलाने का अवसर है। उन्होंने सभी अभिभावकों और शिक्षकों से बच्चों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रखकर उन्हें अच्छे संस्कार देने और उनके अंदर रचनात्मकता एवं नेतृत्व क्षमता विकसित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कहा कि बाल भवन में बच्चों को उनकी आयु, रूचि एवं योग्यता के अनुसार उनको विविध कलाओं के प्रदर्शन के लिए मंच उपलब्ध करवाती है। उन्होंने आगे आयोजित होने वाली मण्डल स्तरीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए बच्चों को बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेन्द्र सिंह एवं उनके सभी सहयोगियों को बधाई दी। जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने मुख्य अतिथि व अन्य सभी अधिकारीगण, कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षकगणों व विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों व उनके अभिभावकों का स्वागत किया। पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन शर्मा ने बाल दिवस के उपलक्ष्य में महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष जी द्वारा हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चण्डीगढ के माध्यम से प्राप्त बच्चों के नाम भेजे गए संन्देश को पढ़कर सुनाया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। आरपीएस स्कूल महेन्द्रगढ की छात्रा काव्या ने बहुत ही सुन्दर एकल नृत्य कला का प्रदर्शन किया तथा इसी कड़ी में आरपीएस स्कूल महेन्द्रगढ के समूह नृत्य के बच्चों की टीम ने हरियाणवी व राजस्थानी फोक समूह नृत्य की बहुत ही सुन्दर प्रस्तुती से समारोह में उपस्थित सभी लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। बाल दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह में लगभग 542 विजेता बच्चों एवं जिला बाल कल्याण परिषद की वित्तीय स्थिति मजबूत करने में सहायता करने वाले सभी कॉलेजों के प्राचार्यों व जिला व मण्डल स्तरीय प्रतियोगिताओं में निर्णायक मण्डल की भूमिका अदा करने वाले शिक्षकगणों को प्रशंसा प्रमाण पत्र एवं पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डिप्टी डीईओ अशोक कुमार व डीओसी रमेश सोनी, कार्यक्रम अधिकारी विवेक कुमार, नशा मुक्ति केंद्र से परियोजना निदेशक रोहताश सिंह रंगा व सभी कॉलेजों के प्राचार्य, समस्त निर्णायक मण्डल सदस्य, शिक्षकगण व सभी स्कूलों से आए बच्चें उनके अभिभावकगण उपस्थित थे।फोटो-दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते डीसी कैप्टन मनोज कुमार।
 


Featured News