-
☰
हरियाणा: नारनौल में महाराजा शूर सैनीजयंती का भव्य राज्य स्तरीय समारोह 16 नवंबर को
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
हरियाणा: महाराजा शूर सैनी जयंती के आगामी राज्य स्तरीय समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। नारनौल के विधायक एवं पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव ने आज लघु
विस्तार
हरियाणा: महाराजा शूर सैनी जयंती के आगामी राज्य स्तरीय समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। नारनौल के विधायक एवं पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव ने आज लघु सचिवालय में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर 16 नवंबर को नई अनाज मंडी नारनौल में होने वाले इस भव्य आयोजन की रूपरेखा पर मंत्रणा की। बैठक में उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार तथा पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे। विधायक ओम प्रकाश यादव ने सभी अधिकारियों को कहा कि वे टीम भावना के साथ कार्य करें ताकि यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम यादगार बन सके। यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार सभी को सम्मान देने के लिए संत-महापुरुष सम्मान विचार एवं प्रसार योजना के तहत इस प्रकार की जयंती आयोजित कर रही है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि सरकार ऐसे आयोजनों के माध्यम से आने वाली पीढ़ियों को महापुरुषों के गौरवशाली इतिहास के बारे में लगातार जागरूक कर रही है।
जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि सुरक्षा, व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन के लिए व्यापक इंतजाम किए जाएंगे। इस मौके पर नगर परिषद के चेयरपर्सन कमलेश सैनी, जेपी सैनी व किशन बौहरा के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।