Contact for Advertisement 9650503773


हरियाणा: लूट के गिरोह का हुआ भंडाफोड़, पुलिस की बड़ी कार्यवाही

- Photo by : social media

हरियाणा  Published by: Basant Singh , Date: 25/12/2024 04:57:35 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Basant Singh ,
  • Date:
  • 25/12/2024 04:57:35 pm
Share:

विस्तार

हरियाणा: पुलिस अधीक्षक डबवाली, सिद्धांत जैन IPS ने बताया कि जिला डबवाली में लूट और स्नैचिंग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए उप-पुलिस अधीक्षक कालांवाली, संदीप धनखड़ के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ कालांवाली और साइबर सेल की एक टीम गठित की गई थी। इस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों और वैज्ञानिक जांच के आधार पर 40 घंटे के भीतर देसु नहर पुल के पास हुई लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे लूटा गया मोबाइल फोन और 8,000 रुपये की नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ मीणा, भूषण सिंह उर्फ पूसा, सुखजिंदर सिंह उर्फ सुच्चा और विशाल के रूप में की है। इन सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 23 दिसंबर 2024 को गिदड़खेडा निवासी अवतार सिंह और उसके दोस्त खुशप्रीत सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वे बरनाला से लौट रहे थे, तो शाम करीब 8 बजे देसु नहर पुल के पास चार अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी मोटरसाइकिल रोककर मारपीट की और एक मोबाइल फोन और 8,000 रुपये लूटकर फरार हो गए। इस पर थाना कालांवाली में मु.न. 427/23 मामला दर्ज किया गया।गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में यह भी पता चला कि वे नशे के आदी थे और नशे की आपूर्ति के लिए लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजकर और गहन पूछताछ की जाएगी ताकि अन्य घटनाओं के बारे में जानकारी मिल सके।


Featured News