Contact for Advertisement 9650503773


खतरे का सबब नगवा कोयलाडार बाधा पर हुएं बड़े-बड़े गड्ढे एवं बंधो में बड़े बड़े होल  

कोयला डार बंधो में बड़े-बड़े गढ्ढे हो गए - Photo by : Ncr Samachar

उत्तर प्रदेश   Published by: admin , Date: 26/09/2022 01:56:58 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: admin ,
  • Date:
  • 26/09/2022 01:56:58 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश धानी महाराजगंज धानी ब्लाक के नगवा और कोयला डार बंधो में बड़े-बड़े गढ्ढे हो गए हैं और बड़े-बड़े गढ्ढे अभी तक कोई किसी प्रकार का मिट्टी से नहीं ढका गया है इसके जिम्मेदार सिंचाई विभाग है और बारिश में हुएं बड़े-बड़े गड्ढे की सुधि सिंचाई विभाग नहीं ले रहा हैं।

विस्तार

वीरेन्द्र सिंह यादव / एनसीआर समाचार 

उत्तर प्रदेश धानी महाराजगंज धानी ब्लाक के नगवा और कोयला डार बंधो में बड़े-बड़े गढ्ढे हो गए हैं और बड़े-बड़े गढ्ढे अभी तक कोई किसी प्रकार का मिट्टी से नहीं ढका गया है इसके जिम्मेदार सिंचाई विभाग है और बारिश में हुएं बड़े-बड़े गड्ढे की सुधि सिंचाई विभाग नहीं ले रहा हैं। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो सकती है, जिसकी वजह से आवागमन में भी लोगों को काफी परेशानी हो रही हैं। 

इसी बंधो नगवा, कमन्हा तेलियाडीहा से भी अपने विद्यालय कमन्हा में बच्चे स्कूल अपने साधन से जाते है जिससे वे भी अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते है। गड्ढे इतने बड़े हैं कि अगर उसमें कोई भी व्यक्ति गिरता है तो गम्भीर रूप से चोट लग सकती या जान भी जा सकतीं हैं। गम्भीरता से ग्राम प्रधान और ना ही कोई और जनप्रतिनिधि और ना ही सम्बन्धित अधिकारी ही सुधि ले रहे हैं बल्कि गढ्ढे बड़े होने के कारण प्रतिदिन लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं।