Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश के जनपद कुशीनगर में नाराज विधुत संबिदा कर्मियों का आज अधिक्षण अभियंता कार्यालय कसया में अनिश्चितकालीन धरना शुरू 

अनिश्चितकालीन धरना

अनिश्चितकालीन धरना - Photo by : NCR Samachar

उत्तर प्रदेश  Published by: Shravan Kumar , Date: 18/01/2023 03:51:44 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Shravan Kumar ,
  • Date:
  • 18/01/2023 03:51:44 pm
Share:

संक्षेप

जब तक वेतन नहीं मिलता, तब तक धरना जारी रहेगा। मजे की बात तब आई जब अधिक्षण अभियंता कसया बात करने के लिए आए तो उनको इस बात की जानकारी ही नहीं है कि, संविदा कर्मी के वेतन कौन कंपनी देती है ठेकेदार का नाम ही नहीं मालूम है और बिना किसी ठोस असवासन के ही वहां से चले गए। इससे यह मालूम होता है कि, अधिकारी और ठेकेदार की मिली भगत तो नहीं है।

विस्तार

उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ कुशीनगर के समस्त कर्मचारी परिचालन को छोड़ कर सभी अधिक्षण अभियंता कार्यालय कसया में बुधवार को धरने पर बैठे गए। जब तक वेतन नहीं मिलता, तब तक धरना जारी रहेगा। मजे की बात तब आई जब अधिक्षण अभियंता कसया बात करने के लिए आए तो उनको इस बात की जानकारी ही नहीं है कि, संविदा कर्मी के वेतन कौन कंपनी देती है ठेकेदार का नाम ही नहीं मालूम है और बिना किसी ठोस असवासन के ही वहां से चले गए। इससे यह मालूम होता है कि, अधिकारी और ठेकेदार की मिली भगत तो नहीं है।

इस दौरान संविदा कर्मचारी संघ के के जिला महामंत्री विनोद मणि ने बताया कि, पिछले दो माह से वेतन व नौ महीने का ई पी एफ न मिलने के कारण संविदा कर्मचारियों ने लामबंद हो कर बिधुत विभाग के अधिकारियों की कार्य शैली के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अनिशितकालीन धरना शुरू कर दिया है। चेतावनी दी है की अगर उनके वेतन व ई पी एफ समय से नहीं दी जाती है तो वह आंदोलन पर डटे रहेंगे। धरने का संचालन अर्जुन राव ने किया। इस दौरान रामकृपाल सिंह, अरविंद सिंह, तेज प्रताप सिंह, रवि प्रताप सिंह, मुकेश शर्मा, गोबरी रावत, विजय कुमार, पवन कुमार सिंह, संदीप, मन्नू, रिंकू, अंबिका, सदानंद, सत्यनारायण, सहित अन्य संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।