Contact for Advertisement 9650503773


जैन युवा मण्डल सूरत द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर जैनम जयति शासनम के अंतर्गत किया गया सेवा कार्यक्रम का आयोजन 

जैन युवा मण्डल, सूरत द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर

जैन युवा मण्डल, सूरत द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर " जैनम जयति शासनम के अंतर्गत सेवा कार्यक्रम  - Photo by : NCR Samachar

गुजरात   Published by: Rana Bijendrasingh , Date: 27/01/2023 10:30:59 am Share:
  • गुजरात
  • Published by: Rana Bijendrasingh ,
  • Date:
  • 27/01/2023 10:30:59 am
Share:

संक्षेप

जैन युवा मण्डल अध्यक्ष जिनेश संकलेचा ने बताया है कि आज मुंबई अहमदाबाद नेशनल हाईवे जो सूरत के पास स्थित कामरेज टोल टैक्स के पास में हमारा जैन युवा मण्डल, सूरत एक सेवा का अनूठा कार्यक्रम किया है जिसमें हाईवे पर ट्रक ड्राइवर्स को जैन संत एवं साध्वीश्रीजी के पैदल विहार में सुरक्षा एवं सहयोग हेतु गाड़ी ध्यान से चलाने का  निवेदन करके उनको 4 लड्डु का एक मिठाई का पैकेट जैन युवा मण्डल द्वारा दिया गया है

विस्तार

विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र देश भारत के 74वें गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी के उपलक्ष में जैनम जयति शासनम कार्यक्रम के अंतर्गत जैन युवा मण्डल अध्यक्ष जिनेश संकलेचा ने बताया कि, आज मुंबई अहमदाबाद नेशनल हाईवे जो सूरत के पास स्थित कामरेज टोल टैक्स के पास में हमारा जैन युवा मण्डल, सूरत एक सेवा का अनूठा कार्यक्रम किया है, जिसमें हाईवे पर ट्रक ड्राइवर्स को जैन संत एवं साध्वी के पैदल विहार में सुरक्षा एवं सहयोग हेतु गाड़ी ध्यान से चलाने का निवेदन करके उनको 4 लड्डु का एक पैकेट जैन युवा मण्डल द्वारा दिया गया। लगभग आज इस कार्यक्रम के माध्यम से लगभग 400 से 500 मिठाई के बॉक्स वितरित किए गए हैं। मंत्री सतीश संकलेचा ने बताया है कि, इस मिठाई वितरण कार्यक्रम की स्पॉन्सर भी जैन युवा मंडल के सदस्य रहे हैं।

इस कार्यक्रम के संयोजक विजयजी संकलेचा, पुनीतजी लोढ़ा, राजकुमार श्रीमाल एवं अमित मेहता है विशेष योगदान के साथ मण्डल के सभी सदस्यों ने बहुत ही उत्साह एवं जोश के अपनी सहभागिता दर्ज कराई। कोषाध्यक्ष ललित संचेती ने बताया इस अनूठे कार्यक्रम के माध्यम से जो पैदल विहार करें। जैन साधु संतों की सुरक्षा और रक्षा के लिए ट्रक ड्राइवर को एक संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम समापन पर सभी सदस्यों का आभार एवं अनुमोदना उपाध्यक्ष दिनेश बांठिया किया गया।

22/04/2024
19/04/2024
11/04/2024
08/04/2024
04/04/2024
03/04/2024
03/04/2024
03/04/2024