Contact for Advertisement 9650503773


झारखण्ड: वासेपुर में NIA छापमारी, शाहबाज अंसारी के खिलाफ भारी नकदी बरामद मामला मोबाइल‑हैकिंग से जुड़ा

- Photo by : social media

' संदीप विष्णु.झारखण्ड   Published by: Sandeep Kumar Barnwal , Date: 16/09/2025 05:47:25 pm Share:
  • ' संदीप विष्णु.झारखण्ड
  • Published by: Sandeep Kumar Barnwal ,
  • Date:
  • 16/09/2025 05:47:25 pm
Share:

संक्षेप

झारखण्ड: धनबाद के वासेपुर में मंगलवार तड़के राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की। सुबह 6 बजे टीम ने शाहबाज अंसारी के आवास पर छापेमारी शुरू की।

विस्तार

झारखण्ड: धनबाद के वासेपुर में मंगलवार तड़के राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की। सुबह 6 बजे टीम ने शाहबाज अंसारी के आवास पर छापेमारी शुरू की। तलाशी के दौरान घर से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई। नोटों की गिनती के लिए अधिकारियों को मशीन मंगवानी पड़ी। बरामद रकम इतनी अधिक बताई जा रही है कि पुलिस-प्रशासन में खलबली मच गई।

सूत्रों के अनुसार मामला मोबाइल हैकिंग और संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधियों से जुड़ा है। जांच एजेंसी ने तकनीकी इनपुट और आईपी एड्रेस ट्रैकिंग के आधार पर यह कार्रवाई की। फिलहाल NIA ने बरामदगी और छापेमारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। इस बीच इलाके में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और पूरे वासेपुर में सनसनी का माहौल है।