-
☰
राजस्थान: नागौर में पद्मश्री से सम्मानित जैनाचार्य नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा. का राष्ट्र स्तरीय भव्य अभिनंदन समारोह सम्पन्न
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: नागौर भारत सरकार द्वारा गच्छाधिपति शांतिदूत परम पूज्य जैनाचार्य श्रीमद् विजय नित्यानन्द सूरीश्वरजी म.सा. के लोक कल्याणकारी कार्यों को पद्मश्री से अलंकृत करने के उपलक्ष्य में राष्ट्र स्तरीय भव्य अभिनन्दन एवं क्षमापणा संक्रान्ति समारोह का आज समापन हुआ।
विस्तार
राजस्थान: नागौर भारत सरकार द्वारा गच्छाधिपति शांतिदूत परम पूज्य जैनाचार्य श्रीमद् विजय नित्यानन्द सूरीश्वरजी म.सा. के लोक कल्याणकारी कार्यों को पद्मश्री से अलंकृत करने के उपलक्ष्य में राष्ट्र स्तरीय भव्य अभिनन्दन एवं क्षमापणा संक्रान्ति समारोह का आज समापन हुआ। जिसके अंतर्गत राजनेता अभिनेता व कई नामचीन हस्तियां भी शिरकत करेंगे। देश के कोने कोने से जैन समाज के सदस्य व अन्य भक्तगण, श्रद्धालु इस आयोजन में सम्मिलित हुए। यह तीन दिवसीय आयोजन 14.9.2025 से शुरू होकर 16.9.2025 को संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम जैन दादावाड़ी नौ छतरियां, नागौर में आयोजित हुआ। जहां तीन दिन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। दिनांक 16.09.2025 मंगलवार को क्षमापना संक्रान्ति, पदम् श्री के उपलक्ष में विराट अभिनन्दन समारोह का आयोजन हुआ। जिसमे धर्म सभा का आयोजन हुआ।धर्म सभा में सक्रांति के उपलक्ष में गुरु वल्लभ का गीत गाया गया। उसके बाद शांति पाठ सुनाया गया।उसके बाद सक्रांति के उपल्क्ष में सक्रांति नाम सुनाया गया।इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान के राज्यपाल माननीय श्री हरिभाऊ बागड़े, पंजाब के राज्यपाल माननीय श्री गुलाब चन्द कटारिया, बिहार के राज्यपाल माननीय श्री आरिफ मोहम्मद खान अतिथि मौजद थे। तीनों राज्यों के राज्यपाल के अभिवादन में राष्ट्रधुन गाया गया। फिर तीनों राज्यपाल के द्वारा गुरु वल्लभ की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित किया गया। माननीय तीनों राज्यों के राज्यपाल का स्वागत लाभार्थी परिवार के द्वारा किया गया। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष सी आर चौधरी एवं अन्य उपस्थित अतिथियों की भी स्वागत किया गया। मोक्षानन्द जी म.सा. के द्वारा धर्मसभा को संबोधित किया। इसके पश्चात् राजस्थान, पंजाब व बिहार के राज्यपालों के द्वारा सभा को संबोधित किया। इसके पश्चात् श्रीमद् विजय नित्यानंद सुरीश्वरजी जी म.सा. के द्वारा धर्मसभा को संबोधित किया गया। संबोधन के दौरान विजय नित्यानंद सुरीश्वर जी म.सा. ने कहा कि देश में नेता हो या जनता सभी को शांति और अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए। तथा हमेशा मानव सेवा के प्रति सच्ची सेवा करनी चाहिए। संबोधन के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया। इसके पश्चात् इस तीनदिवसीय विराट त्रिदिवसीय अभिनंदन समारोह का समापन हुआ।राजत्रिदिवसीय कार्यक्रम के लाभार्थी परिवार प्रकाश चन्द जी कमला देवी- ओस्तवाल (नागौर,चेन्नई) परिवार व सरोजदेवी-शा. हुलासमल जी चौरड़िया (नागौर,चेन्नई) परिवार हैं। आयोजक : श्री जैन श्वेतांबर तपागच्छ श्री संघ, नागौर व संयोजक : नित्य मंगल चातुर्मास समिति, नागौर।