Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: बाढ़ राहत सामग्री का बितरण विधायक तरबगंज रहे मौजूद

- Photo by :

उत्तर प्रदेश  Published by: Deepak Kaushal (UP) , Date: 16/09/2025 05:54:36 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Deepak Kaushal (UP) ,
  • Date:
  • 16/09/2025 05:54:36 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: स्थानीय तहसील क्षेत्र के पलिया चरौठा ग्रामपंचायत में बाढ़ राहत सामग्री का बितरण किया गया जिसमें विधायक प्रेमनारायण पाण्डेय मौजूद रहे। बाबा परमहंस स्मारक

विस्तार

उत्तर प्रदेश: स्थानीय तहसील क्षेत्र के पलिया चरौठा ग्रामपंचायत में बाढ़ राहत सामग्री का बितरण किया गया जिसमें विधायक प्रेमनारायण पाण्डेय मौजूद रहे। बाबा परमहंस स्मारक इंटर कालेज बरियाडीह के प्रांगड़ में विधायक तरबगंज प्रेमनारायण पाण्डेय की मौजूदगी में बाढ़ राहत सामग्री का बितरण हुआ विधायक ने अपने हाथो से बाढ़ पीड़ितों को किट सौपी पलिया चरौठा ग्रामपंचायत के 310 बाढ़ पीड़ितों को लाभ मिला किट में अन्दर 25सामान व बाहर से 5सामान दिया गया बाहर से बालटी जग तिरपाल आलू 10किलो के साथ अन्दर आटा चावल नमक सरसों का तेल रिफाइन्ड दाल चना भूजा 

चना साबूत सहित माचिस मोमबत्ती व अन्य घरेलू सामान थे बाढ राहत किट पाकर पीड़ित खुश नजर आये किट बितरण में अहम भूमिका लेखपाल राजकुमार पाण्डेय ने निभाई व जयप्रकाश पाण्डेय लेखपाल सहित कई लोग सहयोग मे लगे रहे विधायक प्रेमनारायण पाण्डेय के साथ नायाब तहसीलदार अनुराग पाण्डेय भी मौजूद रहे।
विधायक प्रेमनारायण पाण्डेय ने कहा की सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है कही कोई कमी ना हो व कोई भी पीड़ित परेशान ना रहे सरकार का दावा है की किसी से कोई भेदभाव ना हो।सभी को समान लाभ मिले।