-
☰
उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा चौ० आज़ाद बने बजरंग दल के प्रखंड संयोजक
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की जिला कार्यसमिति बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रांत, विभाग, पूर्ण जिला कार्यकारिणी, प्रखंड कार्यकारिणी, खं
विस्तार
उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की जिला कार्यसमिति बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रांत, विभाग, पूर्ण जिला कार्यकारिणी, प्रखंड कार्यकारिणी, खंड अध्यक्ष, मंत्री, बजरंग दल के संयोजक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक के दौरान कई नए दायित्वों की घोषणा की गई। इसी क्रम में चौ० आज़ाद को ग्रेटर नोएडा का प्रखंड संयोजक नियुक्त किया गया। यह घोषणा विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष विनय चौधरी ने की। इस अवसर पर विभाग मंत्री ललित भारद्वाज, संगठन मंत्री शुभम अचल, जिला संयोजक फतेह नगर, जिला मंत्री विवेक राजपूत सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में अन्य कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारियां सौंपी गईं, जिनमें प्रखंड सह संयोजक, खंड अध्यक्ष एवं नगर स्तर के दायित्व शामिल हैं। नए दायित्व मिलने पर चौ० आज़ाद ने कहा कि वे अपने प्रखंड ग्रेटर नोएडा को लव जिहाद और धर्मांतरण जैसी कुप्रथाओं से मुक्त कर अखंडता की ओर ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि वे निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा के लिए दिन-रात तत्पर रहेंगे और कई वर्षों से समाज के लिए काम करते आए हैं तथा आगे भी करते रहेंगे। साथ ही उन्होंने अपने प्रखंड में सत्संग और धर्म प्रचार को बढ़ावा देने की भी बात कही।