-
☰
राजस्थान: कबड्डी प्रतियोगिता में धांधली के आरोप छात्राए खेल मैदान में धरने पर बैठी
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: राजकीय विद्यालय मोरसीम में आयोजित 69वीं बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में देवड़ा और हिडवाड़ा टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में मैच रेफ़री भूराराम चौधरी पर पक्षपात के आरोप लगे हैं।
विस्तार
राजस्थान: राजकीय विद्यालय मोरसीम में आयोजित 69वीं बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में देवड़ा और हिडवाड़ा टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में मैच रेफ़री भूराराम चौधरी पर पक्षपात के आरोप लगे हैं। आरोप है कि आयोजन मंडल और ग्राम पंचायत के दबाव में रेफ़री ने गलत निर्णय देकर हिडवाड़ा टीम को हरवाया। इस फैसले से नाराज हिडवाड़ा की छात्राए खेल मैदान में ही गर्मी और धूप की परवाह किए बिना धरने पर बैठ गईं। खेल प्रभारी ने भी जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर खेल भावना से समझौते पर सवाल उठाए हैं।