Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: पोरसा में एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर में 280 मरीजों का इलाज, बिना दवा के स्वास्थ्य सुधार का दावा

- Photo by : ncr samachar

मध्य प्रदेश  Published by: Ajay Singh Tomar , Date: 25/02/2025 02:45:50 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Ajay Singh Tomar ,
  • Date:
  • 25/02/2025 02:45:50 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: पोरसा के गांधीनगर स्थित श्री पारसनाथ दिगंबर जैन नसिया मंदिर में जैन मिलन द्वारा आयोजित निशुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर में अब तक 280 मरीजों का इलाज किया जा चुका है। इस शिविर में 21 से 27 फरवरी 2025 तक एक्यूप्रेशर, वाइब्रेशन और सुजोक थेरेपी के माध्यम से रोगों का उपचार किया जा रहा है।

विस्तार

मध्य प्रदेश: पोरसा के गांधीनगर स्थित श्री पारसनाथ दिगंबर जैन नसिया मंदिर में जैन मिलन द्वारा आयोजित निशुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर में अब तक 280 मरीजों का इलाज किया जा चुका है। इस शिविर में 21 से 27 फरवरी 2025 तक एक्यूप्रेशर, वाइब्रेशन और सुजोक थेरेपी के माध्यम से रोगों का उपचार किया जा रहा है। आज 24 फरवरी को 24 नए मरीजों का पंजीयन किया गया और कल तक 256 मरीजों का पंजीयन हो चुका था। इस प्रकार अब तक 280 मरीजों का इलाज जारी है। एक्यूप्रेशर पद्धति में बिना दवाओं के, केवल मानसिकता में बदलाव के द्वारा रोगों का इलाज किया जाता है। इस पद्धति से पुराना दर्द, मानसिक तनाव, लकवा, साइटिका, घुटनों का दर्द, सर्वाइकल दर्द, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, हाथ-पैर में सुन्नपन और बच्चों में नींद में पेशाब आना जैसे रोगों से राहत मिलती है। शिविर में जोधपुर से आए एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ डॉ. पी.आर. जाखड़, डॉ. श्रवण चौधरी और डॉ. डी.आर. जाखड़ ने मरीजों का इलाज किया और उपस्थित उपकरणों का उपयोग कर चिकित्सा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिविर में जैन मिलन के प्रमुख सदस्य राकेश जैन, धर्मेंद्र जैन, महावीर जैन, संजीव जैन और अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। जैन मिलन के अध्यक्ष संजीव जैन ने बताया कि यह शिविर प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक और शाम 3:00 से 7:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में बिना दवाओं के शरीर के विभिन्न रोगों का इलाज किया जा रहा है, जिससे शहरवासियों को स्वस्थ जीवन जीने का अवसर मिल रहा है। यह चिकित्सा शिविर जैन मिलन महिला विंग, बालिका विंग और श्री महावीर स्वामी धर्मार्थ सेवा समिति के विशेष सहयोग से आयोजित किया गया है। जैन मिलन पोरसा ने शहरवासियों से इस शिविर में भाग लेने की अपील की है ताकि वे स्वस्थ भारत अभियान में सहयोगी बन सकें।