-
☰
राजस्थान: जयपुर में इंतजामिया वक्फ कमेटी दरगाह दाता ने लगवाया विशाल मेडिकल कैंप
- Photo by :
संक्षेप
राजस्थान: जयपुर में इंतजामिया वक्फ कमेटी दरगाह दाता अमानी शाह रहमतुल्ला अलहे की जानिब से विशाल मेडिकल कैंप लगाया गया। मुख्य अतिथि श्रीमान शिव रतन गोदारा, सहायक पुलिस उपायुक्त, शास्त्री नगर, जयपुर। विशिष्ट अतिथि श्रीमान मुकेश कुमार, थाना अधिकारी, भट्टा बस्ती, जयपुर। अतिथि जनाब अजहरुद्दीन, पार्षद, वार्ड नंबर 31, नगर निगम हेरिटेज।
विस्तार
राजस्थान: जयपुर में इंतजामिया वक्फ कमेटी दरगाह दाता अमानी शाह रहमतुल्ला अलहे की जानिब से विशाल मेडिकल कैंप लगाया गया। मुख्य अतिथि श्रीमान शिव रतन गोदारा, सहायक पुलिस उपायुक्त, शास्त्री नगर, जयपुर। विशिष्ट अतिथि श्रीमान मुकेश कुमार, थाना अधिकारी, भट्टा बस्ती, जयपुर। अतिथि जनाब अजहरुद्दीन, पार्षद, वार्ड नंबर 31, नगर निगम हेरिटेज। मेडिकल कैंप में हर तरह की बीमारी का चेकअप किया गया। दरगाह के गद्दी नशीन जमील उर रहमान फारुकी ने सभी डॉक्टरों का सम्मान किया और उन्हें प्रमाण पत्र दिया। और मुख्य अतिथि के रूप में आए सभी का माला और साफा पहनाकर सम्मान किया।
चेकअप बिल्कुल फ्री था। पेशेंट को दवाई दी गई, दरगाह की तरफ से फ्री। कैंप के अंदर 22 डॉक्टरों की टीम ने मिलकर मरीजों को देखा। 500 लोगों ने इस कैंप का लाभ उठाया।