Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: इन्सानियत की मिसाल, मुकेश को सड़क दुर्घटना से बचाने वाले मनोज सांखला को मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना के तहत सम्मानित किया जाएगा

- Photo by : social media

अख़बर हुसैन. राजस्थान  Published by: Akbar Hussain , Date: 17/03/2025 11:04:06 am Share:
  • अख़बर हुसैन. राजस्थान
  • Published by: Akbar Hussain ,
  • Date:
  • 17/03/2025 11:04:06 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: अजमेर में हाल ही में एक दिल को छू लेने वाली घटना सामने आई, जहां एक अध्यापक ने अपनी मानवता का परिचय देते हुए सड़क दुर्घटना के शिकार एक युवक की जान बचाई। 

विस्तार

राजस्थान: अजमेर में हाल ही में एक दिल को छू लेने वाली घटना सामने आई, जहां एक अध्यापक ने अपनी मानवता का परिचय देते हुए सड़क दुर्घटना के शिकार एक युवक की जान बचाई। यह घटना शनिवार रात करीब 9:30 बजे की है, जब मुकेश पुत्र भंवर लाल, उम्र 30 वर्ष, निवासी मांडा ग्राम, जिला पाली सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मुकेश अजमेर के एक निजी कोचिंग संस्थान में परीक्षा की तैयारी कर रहे थे और सड़क दुर्घटना में खून से लथपथ हालत में पड़े हुए थे। वह बान्दनवाडा से अजमेर लौट रहे थे, जब अजमेर-नसीराबाद घाटी पर उनका स्कूटर सड़क के किनारे गिरा हुआ मिला और वह बेहोश पड़े थे। इस दौरान, अजमेर पालबिचला निवासी और अध्यापक मनोज सांखला ने इस घायल युवक को देखा। उन्होंने बिना किसी झिझक के अपनी कार को साइड में खड़ा किया और घायल मुकेश को मदद की। सांखला ने लोगों की सहायता से मुकेश को तुरंत जवाहरलाल चिकित्सालय के आपातकालीन वार्ड में भर्ती करवाया। इस दौरान उन्होंने मुकेश के परिजनों को भी सूचित किया और रात्रि 2 बजे तक अपने घर पहुंचे। इस नेक काम के लिए मुकेश के परिजनों ने समाज के प्रति मनोज सांखला की इस मानवता को सराहा और अस्पताल प्रशासन को सूचित किया कि उन्हें मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना के तहत सम्मानित किया जाए। यह घटना एक बार फिर से यह साबित करती है कि इन्सानियत अब भी जिंदा है और समाज में ऐसे लोग मौजूद हैं जो बिना किसी स्वार्थ के दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।