Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: ईशरोदा में नेत्र जांच शिविर का आयोजन, 10 जनवरी को

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Baldev , Date: 08/01/2025 04:34:11 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Baldev ,
  • Date:
  • 08/01/2025 04:34:11 pm
Share:

विस्तार

राजस्थान: तिजारा गांव स्थित ईशरोदा में इस वर्ष भी हर साल की तरह स्व. महाशय किशनलाल यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशेष नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर शुक्रवार, 10 जनवरी को डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई अस्पताल के सहयोग से श्री कृष्ण उमावि ईशरोदा में आयोजित होगा।आयोजनकर्ता देशपाल यादव ने जानकारी दी कि इस शिविर में आंखों की मुफ्त जांच की जाएगी, जिसमें उत्कृष्ट डॉक्टरों की एक टीम नेत्र परीक्षण करेगी। शिविर में मोतियाबिंद के रोगियों को चिन्हित कर उन्हें अलवर के अस्पताल में निशुल्क ऑपरेशन की सुविधा प्रदान की जाएगी। शिविर का मुख्य उद्देश्य उन बुजुर्गों और व्यक्तियों की मदद करना है, जिन्हें मोतियाबिंद या अन्य आंखों से संबंधित समस्याएं हैं, जैसे कि दूरदृष्टि या निकट दृष्टि में कमी। आयोजकों का कहना है कि ऐसे सभी लोग इस शिविर का लाभ उठाकर अपनी आंखों की स्वास्थ्य जांच करवा सकते हैं और यदि आवश्यकता हो तो निशुल्क ऑपरेशन भी करा सकते हैं। यह शिविर समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिससे आंखों की समस्याओं को समय रहते पहचान कर उनका इलाज किया जा सकेगा।