Contact for Advertisement 9650503773


 मध्य प्रदेश: बरमान मेला में ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई, 5 वाहनों पर 12,500 रुपये का जुर्माना

- Photo by : SOCIAL MEDIA

 मध्य प्रदेश  Published by: Arun Shrivastava , Date: 15/01/2026 02:18:29 pm Share:
  •  मध्य प्रदेश
  • Published by: Arun Shrivastava ,
  • Date:
  • 15/01/2026 02:18:29 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: कलेक्टर रजनी सिंह के निर्देशानुसार बरमान मेला अंतर्गत स्थित चैक प्वाइंट पर जिला परिवहन अधिकारी व टीम द्वारा बुधवार को ओवरलोड सवारी वाहनों को चैक कर उनके विरूद्ध कार्रवाई की गई।

विस्तार

मध्य प्रदेश: कलेक्टर रजनी सिंह के निर्देशानुसार बरमान मेला अंतर्गत स्थित चैक प्वाइंट पर जिला परिवहन अधिकारी व टीम द्वारा बुधवार को ओवरलोड सवारी वाहनों को चैक कर उनके विरूद्ध कार्रवाई की गई। इस दौरान 30 ओवरलोड बसों एवं मालवाहकों को ओवरलोड सवारी वाले वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान कमी पाए जाने पर 5 वाहनों पर 12 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। जिला परिवहन अधिकारी ने वाहन चालकों को मेला अवधि के दौरान ओवर‍लोर्डिंग करके वाहन न चलाएं और नियमानुसार ही वाहन चलाने की समझाइश दी। 

उल्लेखनीय है कि मकर संक्रांति के अवसर पर जिले के बरमान घाट में प्रसिद्ध बरमान मेले का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी किया जाता। मेले के दौरान बरमान घाट में हजारों व लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। उक्त निर्देशों के परिपालन में जिला परिवहन अधिकारी व टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।


Featured News