-
☰
उत्तर प्रदेश: गोण्डा में जमीन विवाद दबंगों ने की जबरन कब्जे की कोशिश, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: शहर के मोहल्ला साहबगंज निवासी रबबुल हुसैन ने उप जिलाधिकारी सदर को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि दबंगों ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की है। पीड़ित का आरोप है कि फैज मोहम्मद पुत्र वली मोहम्मद ने उनकी जमीन
विस्तार
उत्तर प्रदेश: शहर के मोहल्ला साहबगंज निवासी रबबुल हुसैन ने उप जिलाधिकारी सदर को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि दबंगों ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की है। पीड़ित का आरोप है कि फैज मोहम्मद पुत्र वली मोहम्मद ने उनकी जमीन पर अवैध निर्माण शुरू कर दिया है, जिसका विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। पीड़ित रबबुल हुसैन का कहना है कि उनकी जमीन पर उनके पास सभी कागजात हैं और वे लंबे समय से उस पर काबिज हैं। लेकिन कुछ दिन पहले जब वे दवाई कराने बाहर गए थे, तब दबंगों ने उनकी जमीन पर अवैध निर्माण शुरू कर दिया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उन पर हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने उप जिलाधिकारी से जमीन पर निर्माण कार्य रोकने, निष्पक्ष जांच कराने और दबंगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने की मांग की है। साथ ही उन्होंने अपनी और अपने परिवार की जान व माल की सुरक्षा की भी मांग की है।
उत्तर प्रदेश: सरयू नदी पर लक्ष्मनाघाट सेतु को सीएम योगी की मंजूरी, क्षेत्र को बड़ी राहत
झारखंड: मकर संक्रांति से देवीपुर में पांच दिवसीय खेलाचंडी मेले का शुभारंभ
उत्तर प्रदेश: महाकुंभ में चर्चा का केंद्र बने संतोष दास उर्फ ‘सतुआ बाबा’
उत्तर प्रदेश: थाना जिगना पुलिस ने दो शराब चोरों को किया गिरफ्तार, 11 पेटी शराब व ₹10,000 नकद बरामद