Contact for Advertisement 9650503773


वेस्ट बेंगाल: फाराक्का में एसआईआर सुनवाई के दौरान विधायक मनीरूल इस्लाम और समर्थकों का हंगामा, कामकाज ठप

- Photo by : SOCIAL MEDIA

वेस्ट बेंगाल  Published by: Subhash Sharma , Date: 15/01/2026 01:42:20 pm Share:
  • वेस्ट बेंगाल
  • Published by: Subhash Sharma ,
  • Date:
  • 15/01/2026 01:42:20 pm
Share:

संक्षेप

वेस्ट बेंगाल: एसआईआर की सुनवाई बुधवार दोपहर मुर्शिदाबाद जिले के फाराक्का के वीडियो ऑफिस में हुई।  एसआईआर में पक्षपात का आरोप लगाते हुए फाराक्का के विधायक मनीरूल इस्लाम और उसके

विस्तार

वेस्ट बेंगाल: एसआईआर की सुनवाई बुधवार दोपहर मुर्शिदाबाद जिले के फाराक्का के वीडियो ऑफिस में हुई।  एसआईआर में पक्षपात का आरोप लगाते हुए फाराक्का के विधायक मनीरूल इस्लाम और उसके समर्थकों ने वीडियो ऑफिस में जमकर हंगामा किया और सारे टेबल कुर्सी को तोर डालें। हंगामा के चलते कामकाज बंद कर दिया गया। खबर मिलते ही मौका तो पहुंची फाराक्का बैरेज पुलिस कार्रवाई करके शांति बनाए रखने के लिए अपील की। 

इधर मनीरूल इस्लाम ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, वोटरों को साथ भेदभाव किया जा रहा है एसआईआर के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है। कोई कोई मृत वोटरो के नाम लिस्ट में है लेकिन कहीं जीवित वोटरों के नाम लिस्ट से हटा दिया गया है इस तरह से एसआईआर के नाम पर मनमानी करके लोगों को परेशान किया जा रहा है। 


Featured News