-
☰
उत्तर प्रदेश: मकर संक्रांति पर संजय गुप्ता ‘पाइप वाले’ ने कराया खिचड़ी-हलुआ भोज, शहरभर में दिखा सेवा भाव
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर संजय गुप्ता पाइप वाले द्वारा शहर में खिचड़ी एवं हलुआ भोज का भव्य आयोजन किया गया। इस सेवा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जरूरतमंदों एवं राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर संजय गुप्ता पाइप वाले द्वारा शहर में खिचड़ी एवं हलुआ भोज का भव्य आयोजन किया गया। इस सेवा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जरूरतमंदों एवं राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया। विशेष बात यह रही कि यह सेवा उन्हीं ढेलों के माध्यम से की गई, जिनसे बीते 20 दिनों से प्रतिदिन प्रातः चाय सेवा निरंतर संचालित की जा रही है, जो जनसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह सेवा कार्य शहर के चार प्रमुख स्थानों पर संपन्न हुआ—घंटाघर के सामने,बस स्टॉप के पासहथौरा चौराहा,रामलीला चौराहा एवं खिरनीबाग इस अवसर पर संजय गुप्ता ने कहा कि जनसेवा किसी एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि यह निरंतर समर्पण और संवेदनशीलता की भावना से जुड़ा संकल्प है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी साथियों एवं स्वयंसेवकों का हृदय से आभार व्यक्त किया गया।
सेवा, समर्पण और संवेदना—यही इस आयोजन का मूल संदेश रहा।
उत्तर प्रदेश: सरयू नदी पर लक्ष्मनाघाट सेतु को सीएम योगी की मंजूरी, क्षेत्र को बड़ी राहत
झारखंड: मकर संक्रांति से देवीपुर में पांच दिवसीय खेलाचंडी मेले का शुभारंभ
उत्तर प्रदेश: महाकुंभ में चर्चा का केंद्र बने संतोष दास उर्फ ‘सतुआ बाबा’
उत्तर प्रदेश: थाना जिगना पुलिस ने दो शराब चोरों को किया गिरफ्तार, 11 पेटी शराब व ₹10,000 नकद बरामद