-
☰
उत्तर प्रदेश: पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत कली नगला से अरविंद कुमार फौजी को मिल रहा व्यापक जनसमर्थन
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: ग्राम पंचायत का चुनाव आते ही पुराने प्रधानों द्वारा नए-नए वादे किए जाते रहते हैं परंतु मौजूदा स्थिति में उनके द्वारा कामों की स्थिति कुछ ग्राम पंचायतों में शून्य रहती है जिससे कुछ ग्राम पंचायत की हालत बेहद खराब रहती है
विस्तार
उत्तर प्रदेश: ग्राम पंचायत का चुनाव आते ही पुराने प्रधानों द्वारा नए-नए वादे किए जाते रहते हैं परंतु मौजूदा स्थिति में उनके द्वारा कामों की स्थिति कुछ ग्राम पंचायतों में शून्य रहती है जिससे कुछ ग्राम पंचायत की हालत बेहद खराब रहती है आने वाले पंचायत चुनाव में अब ग्राम पंचायत कली नगला से एक नया और विश्वास से भरा चेहरा सामने उभर कर आ रहा है जिनका नाम अरविंद कुमार फौजी है। फौजी नाम से ही लोगों के मन में एक विश्वास पैदा होता है कि उनके आने से गांव का और समाज का उद्धार और अच्छे से संभव होगा। इस बार ग्राम पंचायत कली नगला से फौजी को सभी लोग हर बिरादरी से अपना समर्थन दे रहे हैं और पुराने प्रधानों की उनकी कार्यशैली से क्षुब्ध द्ध नजर आ रहे हैं
ग्राम पंचायत कली नगला से मौजूदा प्रधान विजय सिंह यादव है जिनका सीधा मुकाबला अरविंद कुमार फौजी से होगा आप देखना यह है कि ग्रामवासी अपने क्षेत्र के विकास के लिए किस पर ज्यादा भरोसा करते दिखाआयेंगे।
उत्तर प्रदेश: सरयू नदी पर लक्ष्मनाघाट सेतु को सीएम योगी की मंजूरी, क्षेत्र को बड़ी राहत
झारखंड: मकर संक्रांति से देवीपुर में पांच दिवसीय खेलाचंडी मेले का शुभारंभ
उत्तर प्रदेश: महाकुंभ में चर्चा का केंद्र बने संतोष दास उर्फ ‘सतुआ बाबा’
उत्तर प्रदेश: थाना जिगना पुलिस ने दो शराब चोरों को किया गिरफ्तार, 11 पेटी शराब व ₹10,000 नकद बरामद