-
☰
उत्तर प्रदेश: गोण्डा डीएम ने आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण पर अधिकारियों को चेताया
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: गोण्डा, कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जनपद के समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ आईजीआरएस (एकीकृत जन शिकायत निवारण प्रणाली) पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: गोण्डा, कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जनपद के समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ आईजीआरएस (एकीकृत जन शिकायत निवारण प्रणाली) पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य जन शिकायतों के समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं संतोषजनक निस्तारण को सुनिश्चित करना रहा।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभागवार प्राप्त शिकायतों की स्थिति, उनके निस्तारण की प्रगति तथा आवेदकों से प्राप्त फीडबैक की गहन समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिन विभागों द्वारा शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में नहीं किया गया अथवा जिन मामलों में आवेदकों द्वारा असंतोषजनक फीडबैक दिया गया, उन विभागों के अधिकारियों पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन विभागों के अधिकारियों द्वारा शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरती जा रही है तथा जिनका फीडबैक असंतोषजनक पाया गया है, उनका वेतन रोके जाने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संबंधित अधिकारियों का वेतन तभी निर्गत किया जाएगा, जब उनके द्वारा लंबित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में इस प्रकार की स्थिति पुनः पाए जाने पर और भी कठोर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त प्र
उत्तर प्रदेश: सरयू नदी पर लक्ष्मनाघाट सेतु को सीएम योगी की मंजूरी, क्षेत्र को बड़ी राहत
झारखंड: मकर संक्रांति से देवीपुर में पांच दिवसीय खेलाचंडी मेले का शुभारंभ
उत्तर प्रदेश: महाकुंभ में चर्चा का केंद्र बने संतोष दास उर्फ ‘सतुआ बाबा’
उत्तर प्रदेश: थाना जिगना पुलिस ने दो शराब चोरों को किया गिरफ्तार, 11 पेटी शराब व ₹10,000 नकद बरामद