-
☰
मध्य प्रदेश: डॉ. हरिताभ राणा, पूर्व छात्र, प्रोफेसर हारेल थॉमस विभागाध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक ने दी सम्राट अशोक टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट विदिशा द्वारा आयोजित 38वें कार्यक्रम में प्रस्तुति
- Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
डॉ हरिताभ राणा, इसका श्रेय अपने गुरु प्रो हरेल थॉमस के निरंतर मार्गदर्शन और प्रयोगशाला साथियों की प्रेरणा को दिया है।
विस्तार
मध्य प्रदेश: डॉ. हरिताभ राणा, पूर्व छात्र, प्रोफेसर हारेल थॉमस विभागाध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक, डिपार्टमेंट ऑफ एप्लाइड जियोलॉजी, डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्व विद्यालय सागर को सम्राट अशोक टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट विदिशा द्वारा आयोजित 38वें मध्य प्रदेश यंग साइंटिस्ट कांग्रेस में ऑनलाइन मोड में "लिथोजियोकेमिस्ट्री एंड पलियोजियोडाइनामिक्स ऑफ़ रॉक्स ऑफ़ पाथरखोला, लैसर कुमाऊं हिमालय" विषय पर प्रस्तुति दी और प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। साथ ही 25000 रुपये की पुरस्कार राशि प्राप्त किया। कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। विभाग के सभी शिक्षकों ने भी बधाई प्रेषित की है। डॉ. हरिताभ राणा वर्तमान मे देहरादून के जिओलोजीकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) मे सहायक वैज्ञानिक डी (यूपीएससी ) के तौर पर सेवा दे रहें हैं। इनका यूपीएससी जीएसआई परीक्षा वर्ष 2019 मे इनका चयन हुआ था जब ये डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय मे शोधरत थे।
डॉ हरिताभ राणा, इसका श्रेय अपने गुरु प्रो हरेल थॉमस के निरंतर मार्गदर्शन और प्रयोगशाला साथियों की प्रेरणा को दिया है।
मध्यप्रदेश से कुल 186 युवा वैज्ञानिकों ने इसमे सहभागिता दिया जिसमे से डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर से 17 विद्यार्थियों के शोध पत्र 38वें मध्य प्रदेश यंग साइंटिस्ट कांग्रेस मे चुने गए।