-
☰
मध्य प्रदेश: विधिक सेवा दिवस पर न्यायाधीश पूजित कमल ने विद्यार्थियों को संविधान, अधिकार और कर्तव्यों की दी जानकारी
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
मध्य प्रदेश: जिला दमोह तेंदूखेड़ा सिविल न्यायालय के न्यायाधीश पूजित कमल ने बालक माध्यमिक शाला तेंदूखेड़ा में विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष में आयोजित न्यायोत्सव विधिक सप्ताह पर विद्यालय में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए न्यायालय एवं धाराओं के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा भारतीय संविधान ए
विस्तार
मध्य प्रदेश: जिला दमोह तेंदूखेड़ा सिविल न्यायालय के न्यायाधीश पूजित कमल ने बालक माध्यमिक शाला तेंदूखेड़ा में विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष में आयोजित न्यायोत्सव विधिक सप्ताह पर विद्यालय में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए न्यायालय एवं धाराओं के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा भारतीय संविधान एवं 11 मौलिक कर्तव्य और 06 मौलिक अधिकार के बारे में भी विस्तृत जानकारी बच्चों को देते हुए कहा संविधान एक ग्रंथ है संविधान हमारा मूलभूत सिद्धांत है हमारे देश में रहने वाला हर व्यक्ति हर धर्म हर जाति के लोगों को समानता का अधिकार देता है शिक्षा का अधिकार साथ ही हर नागरिक को स्वतंत्रता एवं अभिव्यक्ति की आजादी देता है।
आगे अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश की धरोहर की सुरक्षा एवं सफाई करना हम सब का कर्तव्य है देश की धरोहर को किसी भी प्रकार नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए उसे गंदा नहीं करना चाहिए और यदि किसी वजह से वह गंदा है तो उसे साफ करना हम सबका कर्तव्य है साथ ही समय-समय पर वृक्षारोपण कर देश के पर्यावरण को संरक्षित करना चाहिए और विद्यालय में लगे वृक्षों को समय-समय पर पानी देना भी हमारा कर्तव्य है।