Contact for Advertisement 9650503773


Jharkhand: महादेवगंज की प्रिया ने मैट्रिक में किया टॉप, बनना चाहती हैं IAS
 

 महादेवगंज की प्रिया ने मैट्रिक में किया टॉप, बनना चाहती हैं

महादेवगंज की प्रिया ने मैट्रिक में किया टॉप, बनना चाहती हैं IAS - Photo by : ncr samachar

झारखंड  Published by: Sunny Kumar , Date: 25/05/2023 05:54:48 pm Share:
  • झारखंड
  • Published by: Sunny Kumar ,
  • Date:
  • 25/05/2023 05:54:48 pm
Share:

विस्तार

साहिबगंज: पुरानी कहावत है कि गुड्डी में लाल छिपा होता है, जिसे साबित कर दिखाया गांव महादेवगंज की प्रिया कुमारी ने साहिबगंज सदर प्रखंड स्थित महादेवगंज निवासी प्रिया कुमारी अपग्रेड हाई स्कूल श्रीराम चौकी महादेवगंज से मैट्रिक की परीक्षा में 451 अंक लाकर अपने स्कूल की टॉपर बनी है। जिससे वह काफी खुश नजर आ रही है। पिता भरत यादव, मां अनीता देवी चाचा अखिलेश यादव, मामा रामजी यादव, विकास यादव सहित परिवार के अन्य सदस्य काफी खुश हैं। प्रिया अपनी सफलता से बेहद खुश हैं और बेहतर शिक्षा हासिल कर यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस बनना चाहती हैं। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, दोस्तों और ज्ञानदा कोचिंग सेंटर के मैनेजर अमरजीत सर को देती हैं। प्रिया ने बताया कि परीक्षा में उन्हें अपने शिक्षक अमरजीत सर का मार्गदर्शन मिला। प्रिया कुमारी की सफलता पर उनके चाचा अखिलेश यादव की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। अपनी बच्ची की सफलता से पूरा परिवार बेहद उत्साहित है और उसके अच्छे भविष्य की कामना करता है। ज्ञानदा कोचिंग सेंटर के संस्थापक अमरजीत सर ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी हमारे संस्थान के बच्चों का मैट्रिक का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है। उन्होंने सभी छात्रों को बधाई दी। छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।