-
☰
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय कोटपूतली में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहद स्वच्छता रैली निकालकर स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय कोटपूतली में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहद स्वच्छता रैली निकालकर स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश - Photo by : Ncr samachar
संक्षेप
स्वय सेवकों ने स्वच्छता रैली निकालकर स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। रैली को प्राचार्य डॉ. उर्मिल महलावत ने रवाना किया। जिसमें विभिन्न स्लोगन तथा नारों के माध्यम से स्वयं सेवको ने "स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत'' की मूल भावना का प्रचार प्रसार किया।
विस्तार
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय कोटपूतली में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन दिनांक 15.03.2023 को स्वय सेवकों ने स्वच्छता रैली निकालकर स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। रैली को प्राचार्य डॉ. उर्मिल महलावत ने रवाना किया। जिसमें विभिन्न स्लोगन तथा नारों के माध्यम से स्वयं सेवको ने "स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत'' की मूल भावना का प्रचार प्रसार किया। बौद्धिक एवं सांस्कृतिक सत्र मुख्य अतिथि डॉ. आर.पी. गुर्जर ने स्वच्छता पर अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया। उन्होने स्वच्छता पर विस्तार से कहते हुए मन, वचन तथा कर्म सभी प्रकार की स्वच्छता अपनाने पर बल दिया। उन्होनें कहा कि मानव सभ्यता के समक्ष अनेक प्रकार की चुनौतियों खड़ी है जिनका सामना करने के लिए स्वच्छ और स्वस्थ नागरिकों का होना अति आवश्यक है। इस अवसर पर उन्होनें स्वयंसेवको को स्वच्छ और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. मधु नागर, डॉ. अमित शर्मा, डॉ. पी. सी. जाट, प्रो. सुरेश कुमार यादव, डॉ. अनुपमा सक्सैना, डॉ. बबीता यादव, प्रो. जितेन्द्र कुमार यादव, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पदमा मीणा, प्रो. सज्जादन सिंह यादव, प्रो. संदीप आर्य, प्रो. नरेन्द्र कुमार मीणा संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहें।