Contact for Advertisement 9650503773


Monsoon in Delhi: दिल्ली में अब मानसून का असर दिखाई देने लगा, जगह जगह भरा पानी 
 

- Photo by : SOCIAL MEDIA

  Published by: Jamil Ahmed, Date: 28/06/2024 12:06:31 pm Share:
  • Published by: Jamil Ahmed,
  • Date:
  • 28/06/2024 12:06:31 pm
Share:

संक्षेप

Monsoon in Delhi: दिल्ली में अब मानसून का असर दिखाई देने लगा है जगह-जगह भरे हुए नाली  सड़कों पर बहता पानी टपकती हुए फ्लावर हर नुक्कड़ पर लगा जाम दिल्ली में मानसून की यही पहचान है।  

विस्तार

Monsoon in Delhi: दिल्ली में अब मानसून का असर दिखाई देने लगा है जगह-जगह भरे हुए नाली  सड़कों पर बहता पानी टपकती हुए फ्लावर हर नुक्कड़ पर लगा जाम दिल्ली में मानसून की यही पहचान है।  


बरसात का इंतजार हर किसी को होता है लेकिन जब दिल्ली में बारिश होती है तो लोग परेशान हो जाते हैं फुटपाथ पर रहने वाले लोग योगियों में रहने वाले लोगों की समस्या अलग है लेकिन दिल्ली दफ्तर को जाने वाले लोगों की समस्या उनसे कई ज्यादा अलग है सड़कों पर लगा लंबा जाम ऑफिस पहुंचने में लोगों को घंटो की देरी  करवा देता है जिसकी वजह से दफ्तर आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है।  

दिल्ली सरकार के वादे में ट्रैफिक एग्जाम में कहीं फंसे हुए तभी कुछ ले हुए नजर आते हैं हम अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी के विधायक आम आदमी पार्टी के काउंसलर फिर भी दिल्ली की ऐसी स्थिति सालों साल से देखी जा रही है हर साल लोग इसी उम्मीद में जीते हैं कि इस पर की बारिश में वह नहीं होगा जो पिछली बार हुआ था एक लंबे इंतजार के बाद दिल्ली में बरसात हुई और पहले ही बारिश में लोग ट्रैफिक जाम और सड़कों पर भर पानी से परेशान हो गए। 

इस बार दिल्ली में गर्मी ने भी अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया इस रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बाद बरसात से थोड़ी बहुत राहत मिली थी लेकिन जैसे ही सुबह लोग अपने-अपने दफ्तर को निकले तो सड़कों पर भर पानी और रेड लाइट पर लगा लंबा जाम लोगों को परेशान करने लगा। 

जब दफ्तर जाने वाले कर्मचारी पानी में डुबकी लगाने पर मजबूर हो जाए लंबे जाम में फंसने पर मजबूर हो जाए तो उनके मुंह से केवल मौजूदा सरकार के लिए कवि बातें ही निकलती है कुछ ऐसा ही आज भी देखने को मिला जगह इस जाम और पानी ने लोगों को दिल्ली सरकार को खोजने पर मजबूर कर दिया यह केवल एक क्षेत्र का हल नहीं है जो तस्वीर आपको दिखाई दे रही हैं वह कई अलग-अलग जगह की है पूरी दिल्ली का लगभग ऐसा ही हाल है 

दिल्ली विधानसभा के चुनाव बेहद नजदीक है ऐसे में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी यही चाहती है कि वह सत्ता में रहे दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियों भी सत्ता में आने की कोशिश में है दिल्ली की ऐसी स्थिति और पानी की कमी देखने के बाद शायद वोट बैंक पर फर्क पड़ सकता है लोग इस बार भी इसी उम्मीद में वोट देंगे की आने वाले साल में दिल्ली की स्थिति ऐसी नहीं होगी हालांकि बारिश होने की वजह से दिल्ली में लगातार हो रही पानी की समस्या जरूर खत्म हो जाएगी लेकिन सड़कों पर जो समस्याएं हो रहे हैं उसका कोई उपाय अभी तक किसी को नहीं मिल रहा।

01/07/2024