-
☰
कठूमर महाविधालय कॉलेज में चल रही लापरवाही एवं शिक्षा में तानाशाही रवैया को लेकर राज्य सरकार के विरुद्ध छात्रों में आक्रोश
कठूमर महाविधालय कॉलेज में चल रही लापरवाही एवं शिक्षा में तानाशाही रवैया को लेकर राज्य सरकार के विरुद्ध छात्रों में आक्रोश - Photo by : NCR SAMACHAR
संक्षेप
बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। कॉलेज स्टाफ का कोई ना टाइम टेबल है ना कोई सुचारू रूप से पढ़ाई की व्यवस्था है। हमने दो बार एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है और अभी तक राज्य सरकार द्वारा कोई संतोष जनक जवाब नही दिया गया है।
विस्तार
आज कठूमर महाविधालय के छात्र छात्राओं द्वारा कॉलेज में चल रही लापरवाही एवम शिक्षा में तानाशाही रवैया को लेकर राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। एसडीएम को दुबारा ज्ञापन सौंपा, छात्र संघ अध्यक्ष पारस राज ने कहा कि कॉलेज में ना तो कोई हमारे कोर्स पूरे करा रहा है और न ही प्रैक्टिकल एग्जाम हुए हैं। तीन महीने से ज्यादा हो गया। बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। कॉलेज स्टाफ का कोई ना टाइम टेबल है ना कोई सुचारू रूप से पढ़ाई की व्यवस्था है। हमने दो बार एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है और अभी तक राज्य सरकार द्वारा कोई संतोष जनक जवाब नही दिया गया है। इस विषय को गंभीरता पूर्वक नही लिया गया तो सभी छात्र- छात्राओं द्वारा उग्र प्रदर्शन आंदोलन राज्य सरकार के विरुद्ध किया जाएगाऔर इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। सभी छात्र छात्राओं ने इस मामले को लेकर आक्रोश व्यक्त किया और एक बार फिर से एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। और खूब राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की।