-
☰
राजस्थान: ऑपरेशन त्रिनेत्र में फरार हिस्ट्रशीटर दीन मोहम्मद गिरफ्तार
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: श्री मृदुल कछावा (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों की
विस्तार
राजस्थान: श्री मृदुल कछावा (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों की पालना में एवं श्री सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर एवं श्री रामकरण सिंह मलिण्डा वृताधिकारी मेडतासिटी के निकटतम सुपरविजन एवं श्री छीतरमल नि.पु. थानाधिकारी जसनगर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना जसनगर का गिरफ्तारी वारंटी दीन मोहम्मद पुत्र श्री हकीम खा निवासी कुरडाया पुलिस थाना जसनगर को गिरफ्तार किया गया। वारंटी थाना जसनगर का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्ध विभिन्न थाना में कुल 08 प्रकरण दर्ज है। घटना थाना जसनगर में माननीय न्यायालय एसीजेएम कोर्ट मेडतासिटी के विभिन्न प्रकरणों में जारी गिरफ्तारी वारंट में काफी लंबे समय से रूपोश गिरफ्तारी वारंटी दीन मोहम्मद पुत्र श्री हकीम खा निवासी कुरडाया पुलिस थाना जसनगर को गिरफ्तार किया गया । वारंटी थाना जसनगर का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्ध विभिन्न थाना में कुल 08 प्रकरण दर्ज है। जो माननीय न्यायालय से जारी वारंटों में लंबे समय रूपोश व फरार चल रहा था जिसको कल दिनांक 16.11.2025 को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया ।