Contact for Advertisement 9650503773


राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजल नगर आंबातरी में आज तरंग 2023 ( वार्षोकोत्स ) का आयोजन किया गया।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजल नगर आंबातरी में आज तरंग 2023 (

राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजल नगर आंबातरी में आज तरंग 2023 ( वार्षोकोत्स ) का आयोजन किया गया। - Photo by : NCR Samachar

राजस्थान   Published by: Vikram Kumar Meghwal , Date: 25/01/2023 04:28:03 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Vikram Kumar Meghwal ,
  • Date:
  • 25/01/2023 04:28:03 pm
Share:

विस्तार

राजस्थान जालोर: रामसीन के निकतवर्ती गांव आंबातरी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजल नगर आंबातरी में आज तरंग 2023 ( वार्षोकोत्स ) का आयोजन किया गया। स्थानीय विधायलय के अध्यापक अभिमन्यु सिंह की उपस्थिति में सम्मान पूर्वक हुआ, उसमे जसवंतपुरा तहसील के सीबीसीओ कुलदीप सिंह , विद्यालय के पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी चांदूर दिलीप कुमार दवे, एवम जसवंतपुरा तहसील के प्रधान साहिबा विमला जी चौहान एवं शिक्षा विभाग में लंबे समय से चल रहे है प्रका राम उपस्थित रहे। एवम ग्रामीणों द्वारा उन तमाम अतिथियों का स्वागत किया, इस कार्यकर्म के उपस्थित में भामाशाह मोटाराम जी पुरोहित, खेतदान जी, जेताराम जी देवासी, समेलाराम जी, विक्रम मेघवाल, जसवंत दान जी, राणाराम जी, मुकन दान जी के सहयोग से कार्यकर्म सफल हुआ।
कार्यकर्म में शिरकत करने वाले मुख्य अतिथि संदर्भ वयक्ति  सी बी ई ओ साहेब कुलदीप सिंह के द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आहान किया, साथ ही दिलीप सिंह दवे ने कहा कि बच्चा एक कोरा कागज है अर्थात बच्चे को जिस दिशा में ढाला जाता है उस दिशा में जाता है ।
उनके साथ प्रधान साहिबा के सहायक प्रकाराम जी के द्वारा भी गांव के लोगो को जागृत किया गया की ज्यादा से ज्यादा बच्चो को विद्यालय से जोड़ने के लिए बोला गया एवम शिक्षा के महत्व को समझाया गया। कार्यकर्म में ग्रामीणों की उपस्थिति इस प्रकार थी जिसने , मंगालाजी, प्रकाजी, खेत दान, बिंजाराम जी, जीवाजी देवासी, शेखर दान, लीलाजी पुरोहित, भुराजी, सांवलाराम जी आदि मौजूद रहे एवम कार्यकर्म की शोभा बढ़ाई l