Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: नागौर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 पर बैठक, जिला निर्वाचन अधिकारी ने ऑनलाइन आवेदन हेतु नागरिकों से की अपील

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Manoj Kumar Chordiya , Date: 13/11/2025 10:15:35 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Manoj Kumar Chordiya ,
  • Date:
  • 13/11/2025 10:15:35 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरुण कुमार पुरोहित ने बुधवार को सभाकक्ष में राजनैतिक दलों व मीडिया के प्रतिनिधियों से  मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 की प्रगति व ऑनलाइन प्रकिया को लेकर चर्चा की

विस्तार

राजस्थान: जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरुण कुमार पुरोहित ने बुधवार को सभाकक्ष में राजनैतिक दलों व मीडिया के प्रतिनिधियों से  मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 की प्रगति व ऑनलाइन प्रकिया को लेकर चर्चा की । जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने कहा कि एसआईआर के दौरान सभी राजनैतिक दलों से सहयोग अपेक्षित है। राजनैतिक दलों के बूथ लेवल अभिकर्ता एसआईआर के दौरान समुचित सहयोग करें ताकि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अपेक्षित गतिविधियां समयबद्ध ढंग से संपादित की सकें।  उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार विशेष गहन पुनरीक्षण —2026 की प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची को अद्यतन करने, नई प्रविष्टियों को शामिल करने तथा त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों को हटाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी, निष्पक्ष एवं आयोग के निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने बूथ स्तर के पदाधिकारियों के माध्यम से मतदाता सूची के अद्यतन कार्य में सहयोग करें और पात्र नागरिकों को मतदाता बनने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने यह भी कहा कि बीएलओ द्वारा मतदाताओं की जिलें में 76.53 प्रतिशत मैपिंग की जा चुकी है।  इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी चम्पालाल जीनगर, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।  07 फरवरी तक चलेगा एसआईआर जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने बताया कि एसआईआर कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए बताया कि 28 अक्टूबर से 03 नवंबर, 2025 तक प्रिंटिंग और प्रशिक्षण होगा। इसके बाद 04 नवंबर से 04 दिसंबर, 2025 तक इनुमेरेशन पीरियड रहेगा और 09 दिसंबर, 2025 को मतदाता सूची के ड्राफ्ट का प्रकाशन किया जाएगा। 

इसके बाद 09 दिसंबर, 2025 से 08 जनवरी, 2026 तक दावे व आपत्तियां किए जा सकेंगे। 09 दिसंबर, 2025 से 31 जनवरी, 2026 तक नोटिस फेज चलेगा, जिसमें इनुमेरेशन फॉर्म पर निर्णय तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी द्वारा दावे व आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। इसी क्रम में 03 फरवरी, 2026 तक मतदाता सूचियों की स्पष्टता की जांच तथा अंतिम प्रकाशन हेतु आयोग की अनुमति ली जाएगी और 07 फरवरी, 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम—2026 के तहत जिले में अब तक 39106 गणना प्रपत्र हुए डिजीटाइज
 

  जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने बताया कि मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम—2026 के गणना चरण के दौरान मतदाता स्वयं गणना प्रपत्र भर की डिजीटाइज कर रहे हैं। बुधवार को सांय 04 बजे तक जिले में 39106 गणना प्रपत्र डिजीटाइज किए गए।  मतदाता स्वयं ऑनलाइन भर सकते हैं गणना प्रपत्र मतदाता स्वयं ऑनलाइन माध्यम से अपने गणना प्रपत्र भर सकते हैं। मतदाता अब पोर्टल https://voters.eci.gov.in/ पर विजिट कर 'एसआईआर—2026 : फिल इनुमेरेशन फॉर्म' आइकन पर क्लिक कर  ऑनलाइन अपना गणना प्रपत्र भर सकते हैं।
मतदाता स्वयं के लिए ही ऑनलाइन फॉर्म भर सकता है, क्योंकि यह ई—हस्ताक्षर के माध्यम से हस्ताक्षरित होता है। आॅनलाइन गणना प्रपत्र भरने के लिए ईपिक (2025) पर दर्ज नाम और आधार ई—साइन टूल पर दर्ज नाम बिल्कुल समान होना चाहिए।


Featured News