-
☰
राजस्थान: जयपुर में 11 जनवरी 2026 को वैवाहिक युवक-युवती परिचय सम्मेलन की रूपरेखा साझा
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: रविवार को जिला मुख्यालय कोटपूतली के अग्रसेन भवन में श्री अग्रवाल परमार्थ सेवा समिति जयपुर से पधारे अतिथि संस्थापक अध्यक्ष अशोक गुप्ता मुख्य संयोजक दिनेश पोद्दार प्रदेश म
विस्तार
राजस्थान: रविवार को जिला मुख्यालय कोटपूतली के अग्रसेन भवन में श्री अग्रवाल परमार्थ सेवा समिति जयपुर से पधारे अतिथि संस्थापक अध्यक्ष अशोक गुप्ता मुख्य संयोजक दिनेश पोद्दार प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गुप्ता प्रदेश समन्वयक जुगल किशोर डालमिया का स्वागत समाज के गणमान्य अग्रबन्धों द्वारा माला व दुपट्टा पहनाकर किया गया। जयपुर से पधारे समिति के मुख्य संयोजक दिनेश पोद्दार ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 जनवरी 2026 रविवार को जयपुर में होने वाले सप्तम विराट अग्रवाल वैवाहिक युवक युवती परिचय सम्मेलन के बारे में विस्तार से जानकारी दी व कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया ।कैसे विवाह योग्य युवक-युवती अपना बायोडाटा संस्था की वेबसाइड www. agarwalparmath.com पर जाकर ऑनलाइन भी भर सकते हैं। सस्थापक अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने अग्रवाल समाज के लोगों से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्री अग्रवाल परमार्थ सेवा समिति जयपुर के निशुल्क सदस्य बने। एवं विवाह योग्य युवक- युवतियों के बायोडाटा समिति की वेबसाइड पर जाकर दिए गए फार्म पर अपनी संपूर्ण जानकारी भरकर रजिस्टर करें। इस दौरान अग्रवाल समाज अध्यक्ष एडवोकेट योगेश शरण बंसल उपाध्यक्ष कुलदीप बंसल महामंत्री नितेश बंसल कोषाध्यक्ष नरसिंह दास अग्रवाल मंत्री प्रमोद गोयल मीडिया प्रभारी हेमन्त मोरीजावाला, अमरनाथ बंसल, एडवोकेट अशोक बंसल, निरंजन लाल खजांची, डॉक्टर के एम गुप्ता, रामानंद अग्रवाल, मैथिलीशरण बंसल, रमेश गुप्ता, सुभाष बंसल, अशोक बंसल, राजेश सवाईका, योगेश गुप्ता, मनोज अग्रवाल, सूर्यकांत मोदी सहित समाज के काफी संख्या में अग्रबंन्धु उपस्थित रहे।