Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: धनोप में अधूरी नाली से ग्रामीण परेशान, स्वच्छता मिशन की अनदेखी

- Photo by : social media

राजस्थान,पप्पू लाल पंचोली  Published by: , Date: 15/11/2025 05:36:39 pm Share:
  • राजस्थान,पप्पू लाल पंचोली
  • Published by: ,
  • Date:
  • 15/11/2025 05:36:39 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: भारत सरकार और राज्य सरकार।स्वच्छता मिशन की अनदेखी का शिकार ग्रामीण नाली का कट अधूरा, लोग हो रे परेशान।

विस्तार

राजस्थान: भारत सरकार और राज्य सरकार।स्वच्छता मिशन की अनदेखी का शिकार ग्रामीण: नाली का कट अधूरा, लोग हो रे परेशान। ग्राम पंचायतधनोप (वार्ड 9)। केंद्र और राज्य सरकार स्वच्छ भारत मिशन को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे उलट दिखाई दे रही है। ग्राम पंचायत धनोप के वार्ड नंबर 9 में तीन कट इस खटीक मोहल्ला कैलाश कुम्हार के मकान के पास बस स्टैंड और अटल सेवा केंद्र के पास नाली का कट वर्षों से अधूरा पड़ा है। इसके कारण आस-पास की बस्तियों—मावलिया माता और बेरवा मोहल्ले—सालोलिया मोहल्ले।के लोग लगातार परेशानी झेल रहे हैं।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि नाली का कट नहीं होने से गंदा पानी सीधे सड़क पर बहता है। इससे राहगीरों को निकलने में दिक्कत होती है, विशेषकज्ञर बरसात के दिनों में स्थिति बेहद खराब हो जाती है। ग्रामीणों ने कई बार पंचायत प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि लादू महाराज के मकान व दुकान के पास तथा अटल सेवा केंद्र के आगे नाली का कट सबसे अधिक जरूरी है। ग्रामीणों की।


Featured News